*आज झाँसी के कस्वां समथर में बरिष्ठ पत्रकार एस एस झाँ के निधन पर उनके घर पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों के साथ नगर व क्षेत्र के समाजसेवी शामिल हुए,*
आज झाँसी के कस्वां समथर में बरिष्ठ पत्रकार एस एस झाँ के निधन पर उनके घर पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों के साथ नगर व क्षेत्र के समाजसेवी शामिल हुए,
झाँसी के बरिष्ठ पत्रकार और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के संवाददाता एस एस झाँ का 6 दिसंबर को लंबी बीमारी के चलते लखनऊ में निधन हो गया था जिसको लेकर आज उनकी आत्मा की शांति के लिए आज उमाचरण ( अग्रवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष ) की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की शोकसभा में हरेकृष्ण शिल्पकार ( पूर्व चेयरमैन एवं प्रतिनधि जिला सहकारी बैंक उरई),राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ( शिक्षक ),प्रेमनारायण झाँ, गयाप्रसाद वर्मा,जयपाल सिंह गुर्जर ( जिलाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ ),आरिफ अली ( नगर अध्यक्ष ),प्रभाकांत मिश्रा ( झाँसी मंडल उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ ),राजेंद्र झाँ,आशीष मिश्रा,अवधेश ( पार्षद ),परशुराम झाँ,राजेश झाँ,विशाल झाँ,मुन्नालाल झाँ,लकी झाँ,संदीप नागाईज,सुशील नायक ( जिला संवाददाता भारत समाचार जालौन ),जयप्रकाश सोनकर,अरुण कुमार खरे ,अजय राठौर सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।