• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आज झाँसी के कस्वां समथर में बरिष्ठ पत्रकार एस एस झाँ के निधन पर उनके घर पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों के साथ नगर व क्षेत्र के समाजसेवी शामिल हुए,*

ByNeeraj sahu

Dec 11, 2024

आज झाँसी के कस्वां समथर में बरिष्ठ पत्रकार एस एस झाँ के निधन पर उनके घर पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों के साथ नगर व क्षेत्र के समाजसेवी शामिल हुए,

झाँसी के बरिष्ठ पत्रकार और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के संवाददाता एस एस झाँ का 6 दिसंबर को लंबी बीमारी के चलते लखनऊ में निधन हो गया था जिसको लेकर आज उनकी आत्मा की शांति के लिए आज उमाचरण ( अग्रवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष ) की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की शोकसभा में हरेकृष्ण शिल्पकार ( पूर्व चेयरमैन एवं प्रतिनधि जिला सहकारी बैंक उरई),राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ( शिक्षक ),प्रेमनारायण झाँ, गयाप्रसाद वर्मा,जयपाल सिंह गुर्जर ( जिलाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ ),आरिफ अली ( नगर अध्यक्ष ),प्रभाकांत मिश्रा ( झाँसी मंडल उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ ),राजेंद्र झाँ,आशीष मिश्रा,अवधेश ( पार्षद ),परशुराम झाँ,राजेश झाँ,विशाल झाँ,मुन्नालाल झाँ,लकी झाँ,संदीप नागाईज,सुशील नायक ( जिला संवाददाता भारत समाचार जालौन ),जयप्रकाश सोनकर,अरुण कुमार खरे ,अजय राठौर सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in