• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कस्बा पूछ मे मां जगदंबा मारई माता विशाल भंडारा का आयोजन किया गया

ByNeeraj sahu

Nov 29, 2024

कस्बा पूछ मे मां जगदंबा मारई माता विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें कस्बा क्षेत्र वासियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें 15-20000 ग्राम वासियों को भंडारा में शामिल हुए
माता की पुजारी कालू आचार्य जी रतन सिंह नेताजी रूप राम तिवारी चेतराम तिवारी अनिल यादव चंदन काका जीतू यादव चिंतामणि साहू सत्येंद्र साहू लालजी दुबे हल्के गोस्वामी एवं ग्राम वासियों द्वारा सहयोग प्रदान किया
पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मराई माता मंदिर आज नगर में काली मां की नगर भ्रमण किए गए जिसमें समस्त ग्राम वासियों के द्वारा महिलाओं के द्वारा ने डीजे बाजे के साथ नगर का भ्रमण किया और मंत्रों के साथ प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। जिसमें पूरे ग्राम वासियों ने बड़े धूम धाम से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुई ।एवं 15 से 16 हजार श्रद्धालु का विशाल भंडारा हुआ ।
जिसमें से बच्चों बा आदमियों ने बढ़ चढ़ कर प्रसाद वितरण किया।

Jhansidarshan.in