जालौन,ब्रेकिंग…..
घटिया मुख्य सड़क निर्माण को लेकर सदर विधायक का चढा पारा,
मामला प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग का,
घटिया मुख्य सड़क निर्माण को लेकर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को कई दिनों से मिल रही थी शिकायतें,
सदर विधायक ने पहुंचकर इंटरलॉकिंग को खुदवाकर किया स्थलीय निरीक्षण,
मौके पर पहुंचकर अवर अभियंता इंदल सिंह और कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को जमकर लगाई कड़ी फटकार,
भ्रष्ट अवर अभियंता इंदल सिंह से बोले सदर विधायक हमारी उरई लुटने आए हो,तुम्हे उरई नही लुटने देंगे,शासन से जॉच कराकर भिजवा दूंगा जेल,
बोले सदर विधायक मुख्यमंत्री जी से तुम पैसा नहीं लाते, में लेकर आता हूं ,
आखिर बड़ा सवाल क्या सचमुच धृतराष्ट्र की तरह आँख पर पट्टी बांधे क्यों बैठे है जिले के बड़े साहब
बाइट :- गौरीशंकर वर्मा सदर विधायक ,उरई जालौन