• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित*

ByNeeraj sahu

Oct 9, 2024

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित*

भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नव युवकों को सुरक्षा सैनिक के पद पर भर्ती कैंप आज दिनांक 06/02/2023 को विकास खंड बाबीना मे सुरक्षा सैनिक भर्ती केम्प का आयोजन किया गया
जिसमें गांवो से 33 शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थियों ने पंनजीयन करवाया जिसमें से एस आई एस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी संतोष कुमार के मापदंड के अनुसार 11 यूवाओ का चयन हुआ
इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला , झांसी का किला, खजुराहो का मंदिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, धार का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि। 12000 से 15000 की सैलरी पर रखा जाएगा। सुविधा: पीएफ, पेंशन , ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि ,प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। यह
अगला कैंप – दिनांक 07/02/2023 विकास खंड मऊरानीपुर में दिनांक 08/02/2023 विकास खंड बंगरा में दिनांक 9/02/2023 को विकास खंड मोठ में दिनांक 10/02/2023 को विकास खंड बमोर में दिनांक 11/02/2013 को विकास खंड गुरसराय में दिनांक 13/02/2023 को विकास खंड बड़ा गाव में दिनांक 14/02/2023 को विकास खंड चिरगांव में प्रात:10:30 से 4: बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा । अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें मोबाइल नंबर 6261092834

Jhansidarshan.in