• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत

ByNeeraj sahu

Oct 9, 2024

झाँसी मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इन्ही प्रयासों के क्रम में झाँसी मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है|

इसी क्रम में झॉसी मण्डल में रेल सुरक्षा बल द्वारा माह जनवरी 2023 में रेल गाडियों में अनाधिकृत रूप से एसीपी(अलार्म चेन पुलिंग) करने वाले कुल 89 आरोपियों को पकडकर उनके विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 रेलवे एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा विशेष अभियान के तहत समय-समय पर रेल लाईन के पास स्थित गॉवों एवं स्टेशनों पर उदघोषणा के माध्यम से एसीपी ना करने हेतु समझाया जा रहा है।

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें,ऐसा करना दंडनीय अपराध है| उक्त कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है |सभी रेल यात्री खान-पान का सामान अधिकृत वेंडर से ही लें , स्टेशन परिसर में कोई विक्रेता किसी भी सामान का MRP से अधिक मूल्य मांगता है तो आप रेलवे के हेल्प लाइन नंबर 139,रेल मदद एप व स्टेशन पर मौजूद अधिकारियो से शिकायत कर सकते हैं |

2.

झाँसी मंडल मिशन जीरो स्क्रैप की दिशा में अग्रसर

झाँसी मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिनाँक 31.01.2023तक स्क्रैप सामग्री का निस्तारण कर रुपये 37.35 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक कुल लगभग 6323 मीट्रिक टन स्क्रैप सामग्री के निस्तारण कर झाँसी मंडल ने मिशन जीरो स्क्रैप की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया है।

इस प्रकार झाँसी मंडल अपने इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्क्रैप सामग्री निस्तारण के निर्धारित लक्ष्य रुपये 45 करोड़ को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। इस रिकॉर्ड प्रदर्शन पर आशुतोष मंडल रेल प्रबंधक/झाँसी मंडल ने सभी सम्बंधित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है तथा आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया

Jhansidarshan.in