• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

16323शादी समारोह के दौरान लाइसेंसी बन्दूक से हुई फायरिंग के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

ByNeeraj sahu

Oct 6, 2024

➡ यातायात-
1- झाँसी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 202 दो-पहिया/चार-पहिया वाहनों का कुल 227000/- रूपये ( दो लाख सत्ताइस हजार रू0) का ई-चालान किया गया।

➡ निरोधात्मक कार्यवाही-
1- जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत गाली गलौज व मारपीट पर आमादा 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

➡ शादी समारोह के दौरान लाइसेंसी बन्दूक से हुई फायरिंग के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 117/23 धारा 304/308 भा0द0वि0 व 27/30 आर्म्स एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त 1. नरेन्द्र प्रजापति पुत्र महादेव प्रजापति निवासी ग्राम अजनर बेला ताल थाना अजनर जिला महोबा उ0प्र0 2. रामेश्वर प्रजापति पुत्र स्व0 मनका प्रजापति निवासी जजी कालोनी थाना सीपरी बाजार झांसी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

➡ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
2- थाना कटेरा पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 16/23 धारा 376,328,504,506 भा0द0वि0 के अभियोग में वांछित अभियुक्त राहूल पुत्र घनेन्द्र यादव निवासी उपडेरियन खिरक कचनेव जनपद झांसी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

3- थाना मोंठ पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 39/23 धारा 379,411,420,467,468,471 भा0द0वि0 व 4(1)ए/21 खान एवं खनिज अधि0 व 3(1), 58,72 उ0प्र0 खनिज परिहार नियमावली के अभियोग में वांछित अभियुक्त पवन कुमार पुत्र आत्माराम निवासी ग्राम परसा थाना टहरौली जनपद झांसी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

4- थाना टहरौली पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 215/22 धारा 363/366/376/504/506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट तथा 3(2)5 एससी/एससटी एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त राहूल पुत्र विलासी कुशवाहा निवासी ग्राम बिजोर थाना निवाड़ी जनपद टीकमगढ़ म0प्र0 उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

➡ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना कोतवाली पुलिस द्वारा देवलाल चौबे का अखाडा के अन्दर बजरंगवली मंन्दिर के पास से अभियुक्त निहाल सनोरिया उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र दीपचन्द्र सनोरिया नि0 देवलाल चैबे का अखाडा डडियापुरा कब्रिस्तान के पास थाना कोतवाली झाँसी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 900 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

➡ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही-
1- थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा बस स्टेन्ड मिथला गार्डन के पास में हार जीत की बाजी लगाकर ताशपत्तों से जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर 2730 रु0 नगद बरामद हुये है। अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की गयी है।

➡ अवैध शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार-
1- जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत 40 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

आज दिनांक 16-03-2023 को जिलाधिकारी झांसी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस. महोदय द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Jhansidarshan.in