झांसी – सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज वा एमआईएम के पदाधिकारियों के साथ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदया को गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद के विरोध में एफ आई आर कराने की मांग की । बुंदेलखंड अध्यक्ष सैयद सादिक अली ने ssp को प्रार्थना पत्र पर अगर fir नहीं होती है तो एक सप्ताह के अंदर मुस्लिम समाज वा पार्टी के लोग सड़कों पर उतर कर संविधानिक तरीके से यति नरसिंहानद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे । ये जबान देही जिला प्रशासन की होगी।
सैकड़ों की संख्या में उलमा, मस्जिद के इमाम व सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रहे ।