‘पोषण पखवाडा’ Media coverage ( दिनांक 20 मार्च, 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक
आज दिनाँक 20 मार्च 2023 को जिला – साँसी के समस्त 1379 ऑगलकारी केन्द्रों में पोषण पखवाडा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसका औपचारिक शुभारम्भ, जिला कार्यक्रम अधिकारी – नरेन्द्र सिंह जी द्वारा विकासखण्ड बडागाँव के आंगनबाड़ी केन्द्र कोछा भाँवर में हरी झण्डी दिखा कर की गई। बच्चों, महिलाओं एवं आँगनबाड़ी कार्यक लियो द्वारा रैली भी निकाली गयी। शुभारम्भ के क्रम विकासखण्ड बढ़ना के आँगनबाड़ी केन्द्र अकोदना में जिला में आगे कार्यक्रम अधिकारी / द्वारा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलते कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया इस मौके पर समस्त अमानबाड़ी केन्द्रो में लाभार्थियो हामक वामियों को के साथ ”अध्यापक, रैली निकाली गयी, बेतर व पोस्टर के माध्यम स जनजागरुकता फैलायी गयी। साथ ही पोषण पखवाड़े के 2023 में तीन गतिविधियों पर विशेष बल दिया जायेगा। जाने पर जोर दिया गया, पहला- . (मोटा के उपभोग हेतु प्रोत्साहन स्वं जागरुकता आयोजन , दूसरा / तासरा स्वस्थ बालक – बालिका स्पर्धा का सक्षम ऑगनबाड़ी केन्द्रो का प्रोत्साहन इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, वेन्द्र निरोजन, श्रीमती स्नेह गुप्ता, दिनेश राजपूत ब समस्त मुख्य सेविकाएँ अपने – अपने क्षेत्र में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया।