चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आज महाकाली मंदिर, बाहर लक्ष्मी गेट, झांसी, केमासना मंदिर, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के पास झांसी, पंचकुइयां मंदिर, थाना कोतवाली झाँसी, करौंदी माता मंदिर, शिवपुरी रोड, लहर की देवी मंदिर सीपरी बाजार, झांसी आदि मंदिरो में दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन का शुभारंभ जिला प्रशासन, संस्कृति विभाग तथा पर्यटन विभाग द्वारा किया गया।
साथ ही दिनांक 29 एवं 30 मार्च, 2023 को राम मंदिर, कारगिल पार्क तथा राम जानकी मंदिर आंतियाँ तालाब झांसी में अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी कराया जाएगा।
महाकाली मंदिर, लक्ष्मी गेट बाहर

पुजारी श्री अजय त्रिवेदी
7897524285
पंचकुइयां मंदिर थाना कोतवाली
पुजारी श्री हरिशंकर चतुर्वेदी
9839459395
करौंदी माता मंदिर, शिवपुरी रोड, थाना रक्सा
पुजारी श्री जयराम दत्त तिवारी
9455515159
लहर की देवी, सीपरी बाजार झांसी।
पुजारी श्री मोहन गिरी
9455323380