jhansi ,आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में झांसी महानगर में बृहद रोड शो निकल गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव भी रहे ! प्रत्येक झांसी वासी का अपने मुख्यमंत्री के प्रति स्नेह अलग ही दिखाई दे रहा था अलग-अलग स्थान पर लोग आरती लिए खड़े हुए थे, लोग योगी जी आरती उतार रहे थे ,कार्यकर्ताओं के द्वारा फूलों की वर्षा जोरदार तरीके से मुख्यमंत्री के रथ पर की जा रही थी, बच्चा ,जवान, बुजुर्ग ,माताएं ,बहने सब मुख्यमंत्री की झलक पाने के लिए उत्साहित थी, योगी आदित्यनाथ को देख प्रत्येक व्यक्ति जय श्री राम के नारे लगा रहा था.
योगी आदित्यनाथ ने कहा झांसी अब नई झांसी बन चुकी है ! यहां विकास हो रहा है यहां डिफेंस कॉरिडोर आ गया है जिसमें बड़ी-बड़ी तोप बनेगी गोले बनेंगे ! जिसको देखकर पाकिस्तान के अंदर उनकी पेंट भी गीली हो जाती है !झांसी एवं बुंदेलखंड नए युग में प्रवेश किया है आज यहां डिफेंस कॉरिडोर , हर घर नल जल परियोजना है नया एक्सप्रेस वे ,झांसी में नए नोएडा की व्यवस्था की जा रही है यहां का युवा पलायन नहीं करेगा बल्कि बाहर का नौजवान बुंदेलखंड की नौकरी पाने आएगा !आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी विकसित कार्य में बाधा डालने हेतु जो भी इंडी गठबंधन देश को खराब करने वाली है हम सभी को खारिज करते हुए हमें एक बार फिर मोदी सरकार के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे का नारा बुलंद करते हुए अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद करेंगे और अनुराग शर्मा को भारी मतों से विजय बनाएं !भारत के लिए मोदी को जितना है!
इस अवसर पर वाहन पर उपस्थिति रहे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ,मोहन सिंह यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश ,क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद अनुराग शर्मा ,विधायक रवि शर्मा ,विधायक जवाहर राजपूत, जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार, महापौर बिहारी लाल आर्य ,लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता, लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश चौहान ! इन संस्थाओं ने किया स्वागत कुशवाहा समाज ,गांधी रोड व्यापार मंडल ,अल्पसंख्यक समाज, घास मंडी में हुआ स्वागत ,शिक्षक प्रकोष्ठ शिक्षण संस्थान ,अग्रवाल समाज, जैन समाज, मलखम संगठन, बुंदेलखंड विवाह स्थल संगठन ,गहोई पंचायत झांसी ,हिंदू जागरण मंच, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, प्रयास संस्था, अहिरवार समाज, रोटरी क्लब, ! इस अवसर पर उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार, मुकेश मिश्रा ,प्रदीप सराओगी ,संतोष सोनी , अनूप अवस्थी ,पूनम शर्मा, वेदिका शर्मा,तारिणी शर्मा, दीपक कठिल ,मंडल अध्यक्ष अभिषेक जैन, नागेंद्र पाल ,दिलीप पुरी, पुरुषोत्तम स्वामी , प्रेम साहू ,मनमोहन गेंड़ा दिगंत चतुर्वेदी उज्जवल देवघर सलिल तिवारी निशांत शुक्ला, प्रियांशु दे ,दीपक सिंह, शशांक गुरनानी ,संतराम पेंटर ,संजीव पटेरिया ,रविकांत मिश्रा ,प्रहलाद साहू ,ऋषभ कुशवाहा ,अखिलेश श्रीवास्तव ,पंचम पटेल, दिनेश परिहार ,मनोज श्रीवास्तव ,संजय आनंद , धीरज मिश्रा ,चेतन ओझा ,सुमित पुरोहित ,अंकित भार्गव ,अनुज द्विवेदी, धनंजय मल्होत्रा,संजय लोंगसन ,सरदार कृष्णपाल सिंह ,संतोष छाबड़ा ,बलराम सिंह ,गुरचरण गोल्डी ,ए एन मंसूरी ,अमरजीत खनूजा, रेहान ,नदीम, संजीव अग्रवाल लाल ,जीतू शिवहरे, अमर सिद्ध ,शोएब खान ,टिंकू सरदार ,सर्वजीत सिंह कोहली ,सुरेंद्र पाल छाबड़ा ,अमन सलूजा ,तलविंदर सिंह ,जगविंदर सिंह, शरद नामदेव , रोहित परिहार,नवीन दुबे, अवधेश नामदेव, मनीष पांडे, रविंद्र गुप्ता, कृष्णकांत पांचाल, प्रफुल्ल शर्मा , संगम हयारन,प्रदीप फौजी, तुलसी राजपूत, वीरेंद्र सिंह चौहान, सुधाकर मिश्रा, Dr पवन श्रीवास्तवअरुण लहारिया, अनुज सोलंकी, प्रशांत पचौरी, विजय झा,सुमन पुरोहित नीलम सक्रिय अपर्णा दुबे ,प्रवेश शर्मा बुंदेला कविता शर्मा ममता साहू सुमन लक्ष्मी रावत पूनम विश्वकर्मा राजकुमारी रजक नरेश कुमारी राजपूत ज्योति पटेरिया अंजली शर्मा वंदना मिश्रा अध्यक्ष सरस्वती मिश्रा अंजलि रुचि खरे सत्यवती मिश्रा वंदना मिश्रा रुचि खरे गोमती सिंह उमा पटेल श्वेता नामदेव,ऋचा यादव,नंदा यादव सुधा गुप्ता आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l