• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दिनांक 16-04-2024 के प्रशिक्षण में 1280 कार्मिकों में से कुल 1258 कार्मिकों द्वारा आधारभूत एवं ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

दिनांक 16-04-2024 के प्रशिक्षण में 1280 कार्मिकों में से कुल 1258 कार्मिकों द्वारा आधारभूत एवं ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार एवं प्रभारी अधिकारी (कार्मिक / प्रशिक्षण) जुनैद अहमद द्वारा निरीक्षण कर समस्त कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिये गये। अनुपस्थित कार्मिकों में से 6 कार्मिकों द्वारा दिनाँक 18-4-24 को प्रशिक्षण लेने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
बिना कारण के अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों में कृष्णकान्त तिवारी, वरि०सहा0, नवनीत रजौतिया, आर्टीजन ग्रेड-1, रमेश कुमार, सीचपाल, विभा स0अ0 बुढावली, जितेन्द्र कुमार, सींचपाल तथा द्वितीय पाली में
सौरभ अवस्थी सीचपाल, अखिलेश कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक, प्रबल चतुर्वेदी प्रधान सहायक, मजीत खान सहा० अध्यापक, कल्पना आर्या सहा०प्रबन्धक, सुरेन्द्र सिंह अवर अभियन्ता, विवेक कुमार स०अ० आदि रहे।
—————-

Jhansidarshan.in