सिंह द्वारा समस्त नोडल प्रभारी / सहायक नोडल प्रभारी (निर्वाचन) जनपद – झांसी को अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में निर्वाचन संबंधी विअपर जिलाधिकारी (प्रशा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी, झाँसी।अरूण कुमार भिन्न कार्यों /व्यवस्थाओं को ससमय सम्पादित किए जाने हेतु नोडल प्रभारी / सहायक नोडल प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गयी है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नियुक्त नोडल प्रभारी / सहायक प्रभारी अधिकारियों की दिनांक 08.03.2024 को दिए गये निर्देशों के क्रम में उनके दायत्वि से संबंधित की गयी तैयारियों/कार्यवाही के संबंध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक दिनांक 08.04.2024 को सांय 05.00 बजे कलैक्ट्रेट स्थित नये मीटिगं हॉल, झांसी में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
———————
सूचना विभाग झांसी द्वारा प्रसारित।