• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन,ब्रेकिंग*……… *जालौन:-सत्ता के मद में चूर भाजपा नेता ने मामूली कहासुनी में युवक को मारी गोली*

By

Dec 28, 2021

*जालौन,ब्रेकिंग*………

जालौन:-सत्ता के मद में चूर भाजपा नेता ने मामूली कहासुनी में युवक को मारी गोली।

घायल युवक के भाई के अनुसार भाजपा नेता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने मारी गोली।

गोली की आवाज़ सुनकर ग्राम भदेवरा में दहशत का माहौल।

भदेवरा गाँव छाबनी में हुआ तब्दील, भारी पुलिस फोर्स मोके पर।

जहां एक ओर प्रशासन क्राइम को खत्म करने में जुटा हुआ है तो वहीं कुछ लोग सत्ता के नशे में चूर।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में।

पूरा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा का।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in