• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, झांसी मीडिया जगत का ऐतिहासिक दिन बताया

By

Dec 22, 2021

गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा का हुआ अनावरण

झांसी मीडिया जगत का ऐतिहासिक दिन बताया

झांसी। झांसी मीडिया क्लब द्वारा इलाई ट चौराहे पर गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में श्री गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यातिथि महापौर रामतीर्थ सिंहल, विशिष्ठ अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, समाज सेवी संदीप सरावगी, अंचल अड जरिया, भाजपा के युवा नेता आशीष उपाध्याय, व परन शर्मा तथा मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा द्वारा किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्यातिथि महापौर रामतीर्थ सिंहल ने कहा की गणेश शंकर विद्यार्थी के पार्क में गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा स्थापित होना यह पत्रकारों के लिए सौभाग्य की बात है और मैं इस पार्क के लिए सौंद्रीय करण कार्य जल्द कराऊंगा यह आश्वाशन देता हूं। वक्ताओ में सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा की पत्रकारों के लिए ऐसा उचित स्थान व गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा का स्थापित होना हम सब के गर्व की बात है।
वही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा की पत्रकारों के लिए जो भी सुविधा मुझसे बनेगी मैं करूंगा। वही अंचल ने कहा की में पत्रकारों के साथ हूं। वही आशीष उपाध्याय ने कहा की में पत्रकारों के लिए तन मन धन से तैयार हूं। वही समाज सेवी संदीप सरावगी ने कहा की में पत्रकारों के साथ हूं और हमने जो वादा किया है पत्रकारों को जमीन देने का उसे में संकल्प मान कर जल्द ही पूरा करूंगा। वही परन शर्मा ने भी पत्रकारों के प्रति उनकी समस्याओं को लेकर अपने विचार वक्त किए। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा की स्थापना को झांसी जिले की मीडिया जगत का ऐतिहासिक दिन बताया। वही कार्यक्रम में सभी अतिथियों का झांसी मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने हार माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकार जगत के वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, राम सेवक अड़जरिया, महेश पटेरिया, साक्षी राय, शशांक त्रिपाठी, प्रवीन जैन, शीतल तिवारी, शकील अली हाशमी, रामगोपाल शर्मा, रिपु सूदन नामदेव, हरिकृष्ण चतुर्वेदी, दीप चंद चौबे आदि पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए। वही सभी पत्रकारों और अतिथियों ने झांसी मीडिया क्लब के कार्यों की तथा आज हुए इस ऐतिहासिक प्रतिमा अनावरण की काफी प्रशंसा की। इस दौरान मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष रवि शर्मा, महामंत्री विष्णु दुबे, संगठन मंत्री इमरान खान, कोषाध्यक्ष रानू साहू, सह संगठन मंत्री रोहित झा, आय व्यव निरीक्षक भूपेंद्र रायकवार, कार्यकृणी सदसय आफरीन, रवि साहू, राहुल कोस्टा, दुर्गा शंकर दीक्षित, भरत कुलश्रेष्ठ, अमित रावत, मुकेश झा, अंकित शर्मा, अतुल वर्मा, आकाश कुलश्रेष्ठ, राकेश शर्मा, पवन झा, मनीष अली, राहुल उपाध्याय, धीरज शिवहरे मोहन नेपाली, अनंजय नेपाली, पी एन दुबे, विवेक दोहरे, नवीन विश्वकर्मा, मनोज दुबे, हर्ष शर्मा, मन मोहन मनु, राजीव सक्सेना, बृजेश साहू, कुंदन सोलंकी, आयुष साहू, आशीष दुबे, एस शिवहरे, राजेश चौरसिया, कुलदीप अवस्थी, रवि शंकर सेठी, विपिन सेटठी, नंदकिशोर, बबलू रमैया, अरिंदम घोष, बृजेंद्र चतुर्वेदी, देवेंद्र शुक्ला, पंकज भारती, विष्णु धारिया, शेख आजाद, विनोद पंडा, श्री राम नरवरिया, मुकेश त्रिपाठी, अख्तर खान, विजय कुशवाह, प्रभात साहनी, प्रमेंद्र सिंह, दीपक त्रिपाठी, सरिता सोनी, पंकज रावत, वासु, अंसार कलाम कुरेशी, विवेक राजोरिया, बट्टा गुरु निषाद, आदि पत्रकार मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम का संचालन पवन तूफान और आभार मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in