• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एट में किसान मोर्चा की पहली परिचय बैठक हुई सम्पन्न,रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

एट में किसान मोर्चा की पहली परिचय बैठक हुई सम्पन्न,रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

एट (जालौन) कस्बा एट में किसान मोर्चा की पहली परिचय बैठक मुकेश शिवहरे के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि सूर्य नायक जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा ने सभी लोगो से भेंट की जिसमे धीरेंद्र सिंह जादौन जिला महामंत्री, सर्वेश सिंह राजावत जिला उपाध्यक्ष, विनियन द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा, सुमित प्रताप सिंह टिमरो किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष परवेन्द्र सिंह तोमर एट, मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश शिवहरे, सौरभ मिश्रा, अरुण कुमार सोनू, मानवेन्द्र सिंह राजबेटा, महामंत्री सुयश मिश्रा, मंत्री रमन राठौर, ज्ञानेंद्र पाल, रमेश कक्का विरासनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमित रैकवार, अजय राठौर पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष, लव प्रताप सिंह युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष आदि लोगो ने भाग लिया सूर्यनायक ने कहा कि सरकारी की योजनाओं को जनजन तक पहुचाये और सबसे बड़ी किसानों की समस्या बनी अन्ना गाय और साथ ही खाद आदि की समस्या जिसको लेकर मैंने अधिकारियों से वार्ता की है जहां तक बात की जाए कि खाद की समस्या से तो समाधान मिल गया लेकिन अब जल्द ही अन्ना गायों से समाधान भी मिल जाएगा इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सूर्य नायक को सॉल उड़ाकर और पगड़ी पहनकर सम्मानित किया।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in