मोटर साइकिल सवार नहर में गिरे एक निकला एक गायब-=रिपोर्ट=- दयाशंकर साहू, नरेन्द्र सविता
By
Oct 22, 2020
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्वा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चितगुवा नहर में हुआ हादसा मोटर साइकिल सवार दो युवक डिवाइडर से टकरा कर नहर में गिरे जिसमे एक युवक तो बाहर आया लेकिन एक हुआ लापता खोजबीन जारी जानकारी के मुताविक गढ़मऊ झाँसी निवासी अजय कुमार 25 अपने चचेरे भाई भारत 15 के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक UP 93 BD 2392 एच एफ डीलक्स से उक्त दौनो युवक अपनी ससुराल ज्ञारई जा रहे थे। अभी वह ग्राम चितगुवा के आगे पहुंचे ही थे कि तभी नहर के पुल पर अचानक मोटरसाइकिल चला रहे अजय का सन्तुलन विगड़ गया जिससे मोटर साईकिल पुल की रैलिंग से टकरा कर गिर गई जबकि उसपर सवार दौनो युवक नहर में गिर गए देखते ही देखते लोगो का हुजूम नहर के पुल पर एकत्रित हो गया मौजूद लोगों की सहायता से एक युवक अजय को नहर से बाहर निकाल लिया जबकि दूसरा 15 वर्षीय बालक का कुछ पता न चल सका। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगो द्वारा नहर में डूबे बालक की खोजबीन जारी थी ।