• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*इण्टर कॉलेज में क्लास लगाकर चलायी जा रही कक्षायें, छात्र ही नही अध्यापक भी विना मास्क लगाकर कर रहे शिक्षण कार्य :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*इण्टर कॉलेज में क्लास लगाकर चलायी जा रही कक्षायें, छात्र ही नही अध्यापक भी विना मास्क लगाकर कर रहे शिक्षण कार्य :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

जालौन- कोंच/घमुरी में शासन के गाइडलाइन को दरकिनार कर विद्या देवी इण्टर कालेज घमूरी मे पिछले कई दिनों से चलायी जा रही कक्षायें! छात्र / छात्राओं के चेहरो पर तो मास्क है, ही नही अध्यापक भी पढा रहे वगैर मास्क के ! न कोई सोशल डिस्टेन्स और न ही सेनेटाईज की कोई व्यवस्था ! सरकार की गाइडलाइन का नही किया जा रहा पालन और न ही प्रशासन के द्वारा दिये जा रहे निर्देशो का पालन ! शासन की गाइडलाइन के अनुसार 19 अक्टूबर 2020 से खोले जाने थे विद्यालय उसमे भी कुछ वंदिशे लगायी गयी थी।लेकिन इस स्कूल पिछले कई दिनों से क्लासे चलने लगी है?

Jhansidarshan.in