कच्ची शराब सहित 2 महिलाओं को पकड़ा रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी की कसम पूछ में आज पुलिस द्वारा 2 महिलाओं को कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया जिसमे बस स्टैंड के समीप चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी ने घटोरिया बाबा मंदिर के समीप दो महिलाओ के पास से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद के साथ एक प्लास्टिक की पिपया बरामद की पूँछ तांछ में दौनो महिलाओ ने अपना नाम ज्योति पत्नी राघवेन्द्र जाती कबूतरा, सुमन पत्नी राजेश कबूतरा दौनो निवासी कबूतरा डेरा पूँछ पर पुलिस ने महामारी अधिनियम एवं आवकारी एक्ट के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया।