पुलिस ने पकड़ा चार संदिग्धों को जांच के बाद एक को छोड़ा रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्वा पूँछ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत साई का कुआ नेशनल हाइवे पर स्थित एक होटल से शुक्रवार शाम करीब 7 बजे चार लोगों को शराब एवं सिगरेट पीते हुए देखा वैश्विक महामारी में बिना मास्क देखकर पुलिस ने उनको पकड़ लिया चारो को पकड़ कर थाने लाया गया जानकारी के मुताविक जहाँ एक युवक को पूँछ तांछ के बाद छोड़ दिया गया तथा तीन यूबको को थाने में बिठाये रखा। जबकि लोक चर्चा में नेशनल हाइवे के एक होटल में कुछ लड़कियां व लड़को को पुलिस के द्वारा पकड़े जाने की सूचना आम रही। जिसके जबाब में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त तीनों लोग नेशनल हाइवे के एक होटल पर शराब पी रहे थे साथ ही एक परिबार जिसमे महियालये भी सम्मलित थी बो खाना खा रही थी। जिनको छोड़ कर यूबको को पकड़ा गया मामला जो भी रहा हो वैश्विक महामारी में थाना क्षेत्र का यह पहला मामला है जिसमे किसी आरोपी को 24 घण्टे बाद भी छोड़ा नई गया हो तीनो पकड़े गए यूबको पर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया।