गरौठा झांसी
आबकारी बिभाग के सिपाही का फरमान अगर फ्री में मांस नहीं दिया तो सब को जेल भिजवा देंगे
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
फ्री में बकरे का मांस नहीं दिया तो दबंग दे रहा है धमकी कि अगर बकरा काटा तो जेल भिजवा देंगे गरौठा जवाहर नगर स्थित खटीक समाज के कुछ लोग अपनी रोजी-रोटी पालने के लिए मांस बेच कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं लेकिन कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति फ्री में मांस खाने के लिए उन्हें प्रताड़ित करते हैं आज ही यह मामला सामने आया है जब मैं वहां पर गया तो उनसे जानकारी की तो उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग का एक सिपाही फ्री में मांस के लिए कह रहा था लेकिन मैंने नहीं दिया तो उसने मुस्लिम समाज को एकजुट करने की बात कही और कहा कि अगर कोई मुस्लिम तुम्हारे बकरे को जिबह करता है यानी हाथ डालता है तो उसको व तुमको जेल भिजवा देंगे इस बात से सारे खटीक समाज के लोग डरे व सहमे हुए हैं कि दहिसर वही खटीक समाज के लोगों का कहना है कि बकरे का मांस बेचना तो हमारा पुश्तैनी धंधा है अगर हम यह न करेंगे तो क्या करेंगे अगर हमने बकरे का मांस बेचना बंद कर दिया तो परिवार का गुजारा कैसे होगा जिसे कुछ दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति नहीं करने दे रहे व खटीकौ को धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने बकरा काट दिया तो हम तुम सब को जेल भिजवा देंगे ये केसी दबंगई है कि फ्री में मांस न देने पर उन को जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही हे
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट