एरच (झांसी)| स्वच्छता से नगर की तस्वीर बदलेगी यह बात आज रामलीला मैदान पर लोगों को सम्बोधित करते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महेश यादव मुखिया ने कही उन्होने कहा स्वच्छता की जीवन में बहुत बढ़ा महत्व है और सुन्दर और विकसित नगर की पहचान स्वच्छता से ही होती है उन्होने बताया लगातार कई महीनों से जो सफाई का कार्य नगर में चल रहा है उसमें नगर के लोगों का े अपार सहयोग मिला और इसी सहयोग के दम पर नगर पंचायत द्वारा नगर को साफ बनाने में और प्रयास किये गये हैं। बताते चलें की नगर पंचायत एरच के द्वारा योगी सरकार के एक बर्ष पूरे होने के अवसर पर नगर के रामलीला मैदान पर कई कार्यक्रम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और टिगरिंग कराई गई।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी गरौठा सुरेन्द्र कुमार, , भाजपा के बरिष्ठ नेता सुनीलदत्त गोस्वामी, अधिशासी अधिकारी गुन्जन गुप्ता, लेखा लिपिक धर्मेन्द्र बाजपेयी, जकीउद्दीन, महेरबान, गोविन्ददास, प्रशान्त पाण्डेय, डीपीएम महेश प्रसाद , देवेन्द्र कुमार ,अशोक दुबे,आशीष त्रिपाठी, बृजेश दुबे,, बृजकिशोर, जिब्राइल, महेश, राजेन्द्र दिवाकर, अभिलाष, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – dheerendrarayakwar
स्वच्छता से बदलेगी एरच की तस्वीर…. मुखिया — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी