भाजपा दिग्गजों का चहेता रवि पुलिस हिरासत में ? आखिर नहीं चली दिग्गजों की , कबूला जुर्म , जेल जाने की तैयारी 15 अगस्त को ओरछा से लौट रहे दंपती में जगदीश की हत्या में हुआ था असफल ,कार चालक केरूप में हमलावरों के साथ की थी ह्त्या की साजिस पहले भी दो बार कर चुका था जान से मारने की कोशिश। जगदीश की पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते रचा षडयंत्र अय्याशी में बाधक बने जगदीश को रास्ते से हटाना चाहता था तमंचा से गोली , और सरिओं से हमला कर किया था जानलेवा हमला। ओरछा ! टीकमगढ के ओरछा थाने की नराई चौकी पुलिस ने जानलेवा हमले के लंबित एक मामले में पूछताछ के लिए झाँसी के सीपरी बाजार से तीन युवकों को हिरासत में लिया ! पुलिस मामले में पूछताछ जारी रखे है ! मामले के विवेचक नराई चौकी प्रभारी राम सेवक झा ने कहा जल्द ही इस घटना के अन्य हमलावर भी हिरासत में होंगे। उल्लेखनीय है की जमीनी कारोबार में सक्रिय इस शातिर युवा के अपराध को हवा राजनीति प्रभाव बाले दिग्गज नेताओं से मिलती रही है ! बसपा , सपा और अब भाजपा में कद्दावर नेताओं के साथ फोटो खिचाना और भोली भली लड़किओं को अपने प्रेम जाल में फंसाना इसका शौक है ! सूत्र बताते हैं की कपड़ों की तरह प्रेमकाएं बदलने का आदि रवि कुशवाहा ने जगदीश की पत्नी को भी अपने रुत्वे और पहुँच की चमक दिखाकर मोहपाश में बाँध लिया था। रेल कर्मचारी की पत्नी ज्योति का जगदीश को पसंद न करने की कमजोरी को अपना अस्त्र बनाकर , जगदीश की ह्त्या के बाद ज्योति को उसकी नौकरी दिलाने की कुत्सित योजना बनाने वाला रवि आखिरकार अपने ही बुने जाल में फंस गया ! नराई चौकी पुलिस के प्रभारी रामसेवक झा ने बताया अपराधी कितनी पहुँच वाला सही , उनसे नहीं बाख सकता l