• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्मार्टसिटी झांसी को चार चांद लगाएगा विराट फंज जोन:रि.-=आयुष साहू

स्मार्टसिटी झांसी को चार चांद लगाएगा विराट फंज जोन:रि.-=आयुष साहू

झांसी । बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद को स्मार्टसिटी घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही जनपद में स्मार्ट मनोरंजन के लिए स्मार्ट-स्मार्ट गेम्स कॉर्नरों की स्थापना की जा रही है । इसी श्रृंखला में आगामी 11 अक्टूबर को झांसी के किसान बाजार में विराट फंज जोन का शुभारम्भ होने जा रहा है । जहाँ एक ही छत के नीचे बड़े हो या बच्चे सभी के लिए आकर्षक गेम्स आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध रहेंगे।
आज फंज जोन के संचालक रामगोपाल विराट ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि फंज जोन का उद्धघाटन 11 अक्टूबर को सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा । इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम फाइनेंस इलाहाबाद रविशंकर गुप्ता, नगर निगम झांसी के नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, सयुंक्त आयुक्त उधोग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, महापौर किरण वर्मा, उ प्र व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
संचालक रामगोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विराट फंज जोन पूरे बुन्देलखण्ड में एक मात्र किड्स जोन सेंटर होगा जिसमें 9 डी सिनेमा सहित बोलिंग एली के साथ कई आकर्षक गेम्स के साथ मनोरंजन करने को मिलेगा ।
उन्होंने बताया कि ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा पहुंचाने के लिए मेम्बरशिप कार्ड की भी व्यवस्था की गई है । जिसकी कीमत 1500 रु होगी । इस कार्ड के मेम्बर को प्रत्येक गेम्स पर 15 से 20℅ तक छूट प्रदान की जाएगी ओर समय-समय पर लकी ड्रा का भी आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर अभिषेक सोनकिया,मनोज रावत,पंकज शुक्ल,शहजेंद्र बघेल,राजीव गुप्ता सहित पवन विराट मौजूद रहे ।

 

……………………………………………………………….

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed