• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पहले छोड़ा खेतों में पानी मना किया तो मारपीट जान से मारने की धमकी एसएसपी से मांगा न्याय : उदय एन कुशवाहा

पहले छोड़ा खेतों में पानी मना किया तो मारपीट जान से मारने की धमकी एसएसपी से मांगा न्याय : उदय एन कुशवाहा

झांसी । आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थी लखन पुत्र मनसुख अहिरवार ने ज्ञापन देकर बताया कि वह ग्राम चिरगांव खुर्द का रहने वाला है और मौजा चिरगांव खुर्द में खेत है। जिसमें प्रार्थिया ने तिल की फसल बोई थी । 21 सितम्बर 2017 की रात को प्रार्थी के खेत के बगल में रहने वाले मुरलीधर पुत्र बसोरे अहिरवार आदि ने प्रार्थी के खेत में अपने खेत का पानी बंघी काट कर भर दिया । जब उसने सुबह उठकर अपने खेत पर गया तो प्रार्थी ने देखा कि उसके खेत में खड़ी तिल की फसल में पानी भरा है तो प्रार्थी ने मुरलीधर के खेत से निकलने वाला पानी मिट्टी डाल कर रोक दिया और मुरलीधर अहिरवार के घर जाकर कहा कि आप अपने खेत का पानी मेरी तिल की फसल में नहीं निकालों तो मुरलीधर अहिरवार पुत्र बसोरे अहिरवार, पप्पू पुत्र मुरलीधर व राकेष पुत्र रामदेव अहिरवार गाली-गलौज कर झगड़ा करने लगे। जब प्रार्थिया अपने खेत पर था तो मुरलीधर अपने दबंग साथियों के साथ खेत पर लाठी, डण्डा लेकर पहुंचे और प्रार्थी के सामने ही प्रार्थी के खेत की बंघी (मेड़) काटकर जबरदस्ती प्रार्थी की तिल की फसल में पानी भर दिया और जब प्रार्थी ने माना किया तो उक्त दबंगो ने प्रार्थी को धमकाया और गाली-गलौज करके चले गये । जब प्रार्थी ने इसकी सूचना थाना समथर जाकर दी तो अभी तक प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। जिसके चलते प्रार्थी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर उक्त दबंगांे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई ।

 

Jhansidarshan.in

You missed