• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

”मुकेश वर्मा” अध्यक्ष झांसी मीडिया क्लब, का जन्मदिन सभी ने मनाया इस तरीके से देखें तस्वीरों में..: पत्रकार नीरज साहू

पत्रकार नीरज साहू 08052202032

मुकेश वर्मा अध्यक्ष झांसी मीडिया क्लब का जन्मदिन सभी ने मनाया इस तरीके से देखें तस्वीरों में

झांसी \ मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा का आज 34 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से उनके पत्रकार साथी बंधुओं ने मनाया l वैसे तो जन्मदिन एक आम बात होती है लेकिन ”मुकेश वर्मा” ”अध्यक्ष” झांसी मीडिया क्लब की बात ही कुछ अलग है पत्रकारों में यदि झांसी में लोकप्रियता के मुकाम पर वर्तमान में किसी का नाम आता है तो वह मुकेश वर्मा का ही लिया जाता है l इसके कारण कुछ भी हो लेकिन ”मनसा” सिर्फ एक है लोगों की भलाई करना और यही बात सभी को पसंद आती है l पत्रकारिता के साथ-साथ अध्यक्ष ”मुकेश वर्मा” ने हमेशा लोगों की हर स्तर पर मदद की l दिन हो या रात, सुबह हो या शाम जब भी किसी पत्रकार को कोई भी कष्ट हुआ सबसे पहले अध्यक्ष मुकेश वर्मा जी ने उसकी सहायता हर स्तर पर की और समय-समय पर सामाजिक सरोकार, सामाजिक भागीदारी मैं भी अपनी भूमिकाएं बड़े ही सहज सरल स्वाभाविक ढंग से निभाई l उनकी इसी प्रेरणा से अब पत्रकार बंधु भी समय-समय पर विभिन्न पत्रकारिता के संगठनों के सहयोग से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं l शुरुआत में कुछ समस्याएं आई लेकिन धीमे-धीमे मुकेश वर्मा जी की इस मुहिम को सभी ने सराहा l झांसी वीरांगना नगरी में विश्व पटल पर हमारी महारानी लक्ष्मीबाई का नाम अंकित है l हम सभी के लिए प्रेरणा दायक हैं और मुकेश जी भी झांसी नगरी का नाम रोशन लगातार पुण्यप्रताप से निरंतर कर रहे हैं, जिससे झांसी नगरी का नाम सभी जगह चर्चित इन कार्यों में अभी हो रहा है l हम सभी दिल से झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा जी को हार्दिक-हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हैं l झांसी दर्शन परिवार के पत्रकार बंधु मुकेश वर्मा को हार्दिक-हार्दिक बधाई देते हैं l हर वर्ष इसी तरह से उनका हम सब मिलकर जन्मदिन मनाते रहे यही अपेक्षा रखते हैं l शुभेच्छु हम सब के बड़े भाई वरिष्ठ पत्रकार झांसी दर्शन के प्रधान संपादक ”सर पवन झा सारथी” पत्रकार नीरज साहू, उदय नारायण कुशवाहा, स्वतंत्र पत्रकार आयुष साहू, मोहम्मद इरशाद मंसूरी पत्रकार ,फोटोग्राफर अमन साहू, डिजाइनिंग एडिटर नितेश भारतद्वाज ,मनीष वर्मा, धीरेंद्र रायकवार गरौठा मोठ ,वृंदावन अहिरवार, कवि संदीप पटेरिया आदि l 
! कुछ कार्य इस तरह से भी हुए लोगों ने भी कहा !

झाँसी \ कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है जी हां हम बात कर रहे हैं झांसी के उस अनाथ आश्रम की जहाँ सैकड़ों अनाथ बच्चे रहते हैं। मदर टेरेसा अनाथ आश्रम में अनाथ बच्चों का पालन-पोषण किया जाता है। इसी क्रम में आज झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने अपना 34 वां जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मिलकर मनाया आपको बता दें कि समाज सेवा कार्यो में मुकेश वर्मा हमेशा ही आगे रहते हैं मुकेश वर्मा की पहचान एक ईमानदार लगनशील व निर्भीक पत्रकार में की जाती है नेशनल लाइव के बुंदेलखंड ब्यूरो तौसीफ कुरैशी ने कहा कि मुकेश वर्मा ने अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मनाकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है मुकेश वर्मा की हमेशा कोशिश रहती है कि अपनी खुशी ऐसे लोगों के साथ बांटी जाए जो खुशी के पलों को हमेशा याद करते हैं। वहीं मदर टेरेसा अनाथ आश्रम की सिस्टर ने भी मुकेश वर्मा को दीर्घ आयु और कामयाबी का आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर इमरान खान, दीपचंद चौबे, कुंदन सोलंकी, अमरप्रीत सिंह, रानू साहू, आशीष दुबे, प्रभात साहनी, अख्तर खान, प्रदीप कुमार, सुल्तान आब्दी, मनीष अली, राहुल उपाध्याय, आमिर खान, रोहित झा, रवि साहू, मुकेश त्रिपाठी, जावेद असलम, आयुष साहू, विकास विश्वकर्मा, गौरव, इरशाद मंसूरी, रवि शर्मा आदि कई पत्रकार मौजूद रहे ।

मुकेश वर्मा अध्यक्ष झांसी मीडिया क्लब का जन्मदिन सभी ने मनाया इस तरीके से देखें तस्वीरों में

झांसी \ मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा का आज 34 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से उनके पत्रकार साथी बंधुओं ने मनाया l वैसे तो जन्मदिन एक आम बात होती है लेकिन ”मुकेश वर्मा” ”अध्यक्ष” झांसी मीडिया क्लब की बात ही कुछ अलग है पत्रकारों में यदि झांसी में लोकप्रियता के मुकाम पर वर्तमान में किसी का नाम आता है तो वह मुकेश वर्मा का ही लिया जाता है l इसके कारण कुछ भी हो लेकिन ”मनसा” सिर्फ एक है लोगों की भलाई करना और यही बात सभी को पसंद आती है l पत्रकारिता के साथ-साथ अध्यक्ष ”मुकेश वर्मा” ने हमेशा लोगों की हर स्तर पर मदद की l दिन हो या रात, सुबह हो या शाम जब भी किसी पत्रकार को कोई भी कष्ट हुआ सबसे पहले अध्यक्ष मुकेश वर्मा जी ने उसकी सहायता हर स्तर पर की और समय-समय पर सामाजिक सरोकार, सामाजिक भागीदारी मैं भी अपनी भूमिकाएं बड़े ही सहज सरल स्वाभाविक ढंग से निभाई l उनकी इसी प्रेरणा से अब पत्रकार बंधु भी समय-समय पर विभिन्न पत्रकारिता के संगठनों के सहयोग से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं l शुरुआत में कुछ समस्याएं आई लेकिन धीमे-धीमे मुकेश वर्मा जी की इस मुहिम को सभी ने सराहा l झांसी वीरांगना नगरी में विश्व पटल पर हमारी महारानी लक्ष्मीबाई का नाम अंकित है l हम सभी के लिए प्रेरणा दायक हैं और मुकेश जी भी झांसी नगरी का नाम रोशन लगातार पुण्यप्रताप से निरंतर कर रहे हैं, जिससे झांसी नगरी का नाम सभी जगह चर्चित इन कार्यों में अभी हो रहा है l हम सभी दिल से झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा जी को हार्दिक-हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हैं l झांसी दर्शन परिवार के पत्रकार बंधु मुकेश वर्मा को हार्दिक-हार्दिक बधाई देते हैं l हर वर्ष इसी तरह से उनका हम सब मिलकर जन्मदिन मनाते रहे यही अपेक्षा रखते हैं l शुभेच्छु हम सब के बड़े भाई वरिष्ठ पत्रकार झांसी दर्शन के प्रधान संपादक ”सर पवन झा सारथी” पत्रकार नीरज साहू, उदय नारायण कुशवाहा, स्वतंत्र पत्रकार आयुष साहू, मोहम्मद इरशाद मंसूरी पत्रकार ,फोटोग्राफर अमन साहू, डिजाइनिंग एडिटर नितेश भारतद्वाज ,मनीष वर्मा, धीरेंद्र रायकवार गरौठा मोठ ,वृंदावन अहिरवार, कवि संदीप पटेरिया आदि l
! कुछ कार्य इस तरह से भी हुए l लोगों ने भी कहा !

झाँसी \ कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है जी हां हम बात कर रहे हैं झांसी के उस अनाथ आश्रम की जहाँ सैकड़ों अनाथ बच्चे रहते हैं। मदर टेरेसा अनाथ आश्रम में अनाथ बच्चों का पालन-पोषण किया जाता है। इसी क्रम में आज झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने अपना 34 वां जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मिलकर मनाया आपको बता दें कि समाज सेवा कार्यो में मुकेश वर्मा हमेशा ही आगे रहते हैं मुकेश वर्मा की पहचान एक ईमानदार लगनशील व निर्भीक पत्रकार में की जाती है नेशनल लाइव के बुंदेलखंड ब्यूरो तौसीफ कुरैशी ने कहा कि मुकेश वर्मा ने अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मनाकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है मुकेश वर्मा की हमेशा कोशिश रहती है कि अपनी खुशी ऐसे लोगों के साथ बांटी जाए जो खुशी के पलों को हमेशा याद करते हैं। वहीं मदर टेरेसा अनाथ आश्रम की सिस्टर ने भी मुकेश वर्मा को दीर्घ आयु और कामयाबी का आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर इमरान खान, दीपचंद चौबे, कुंदन सोलंकी, अमरप्रीत सिंह, रानू साहू, आशीष दुबे, प्रभात साहनी, अख्तर खान, प्रदीप कुमार, सुल्तान आब्दी, मनीष अली, राहुल उपाध्याय, आमिर खान, रोहित झा, रवि साहू, मुकेश त्रिपाठी, जावेद असलम, आयुष साहू, विकास विश्वकर्मा, गौरव, इरशाद मंसूरी, रवि शर्मा आदि कई पत्रकार मौजूद रहे ।

पत्रकार नीरज साहू 8052202032

Jhansidarshan.in