मोंठ/झाँसी – थाना पूॅछ क्षेत्र के ग्राम उजियारपुरा तिराहे के पास से पुलिस ने दो लोगों को अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर लिया, मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि दो लोग अवैध शराब लेकर जा रहे हैं, मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना तेरी किए मौके पर पहुॅची और उजियारपुरा तिराहे के पास खड़े दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगें पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने अनुर पुत्र ब्रह्देव निवासी कबूतरा डेरा पूॅछ, कोमल गोली पुत्र फूलसिंह ग्राम पूॅछ को 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर ली, पुलिस आबकारी अधिनियम दफा 60 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ