• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बबीना में वाल्मीकि समाज की एक बैठक में समाज के अध्यक्ष नियुक्त=मनीष साहू

बबीना में वाल्मीकि समाज की एक बैठक में समाज के अध्यक्ष नियुक्त=मनीष साहू

बबीना वाल्मीकि समाज की एक बैठक भगवान श्री महिर्षि वाल्मीकि जी मंदिर बबीना में आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता प्रकाश मुखिया ने की, जिसमे सर्व समाज की सहमति से बबीना वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष के लिए देवदास कप्तान का नाम रखा गया जिसे समाज के लोगो ने सहमति देकर अपना नए अध्यक्ष को नियुक्त किया गया ।
संयोजक के रूप में पार्षद अनिल पहलवान को नियुक्त किया गया जिसकी देखरेख में समाज का कार्यक्रम किया जाएगा । वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष ने अपनी कार्यकरणी की भी घोषणा तुरंत कर दी जिसमे जनरल सेक्रेटरी सुनील पवार, उपाध्यक्ष हरिओम पप्पी, कोषाध्यक्ष मनोज उर्फ पप्पू सहित समाज के सम्मानित सदस्य जगदीश चौधरी, ओमी माते ,राजू कव्वाल ,सगन चौधरी, अर्जुन ठेकेदार, रवि भारती पार्षद, मनोहर प्रधान, गोविंद मुखिया, दयाराम पहलवान, कालीचरण मुखिया, राकेश मुखिया, अजय बग्गन, सुरेश पवार, अनिल मुखिया, विनोद पहलवान, अनिल पवार, लल्लू चौधरी, महिपाल मास्टर, सुरेश भारती, शंकर चौहान, आनंद चौहान, रामजीलाल पूर्व प्रधान, सौरव, सुनील कुमार ज्ञानी खजांची रामस्वरूप, महंत राजा, सरवन अंत में नए अध्यक्ष के देवदास कप्तान ने सभी समाज के लोगों का आभार प्रकट किया l

Jhansidarshan.in

You missed