मोंठ/झाँसी – आगामी आने वाले त्योहार नवरात्रि, दशहरा एवं मुहर्रम को देखते हुए कोतवाली मोंठ में पीस कमेंटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी आशापाल व कोतवाल आलोक सक्सेना की देखरेख में पीस कमेंटी शुरूवात हुई, जिसमें हिंदू भाइयों ने अपने नवरात्रि से सम्बन्धित अपनी समस्याओं से अवगत व मुस्लिम भाइयों ने मुहर्रम में बिधुत् तारों की समस्याओं से अवगत कराया, वहीं इन सभी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रमोद राजपूत ने कहा कि पानी, बिजली व नगर की साफ-सफाई को लेकर बातचीत की इस मौके पर नगर के रियाज पार्षद समाज सेवी देवेंद्र को साईं हाफिज मोहम्मद ईशा इमाम साबिर खान कपिल कुमार रफीक खान ध्रुव सिंह परमार प्रमोद राजपूत अशोक कुमार वर्मा गोविंद राजपूत सुरेश चंद्र सोनी ठाकुर दास अंकित ठाकुर हाजी रजा खान राजकुमार डां मिस्टर बाबू खान साबिर कुरेशी जावेद खान मुरारी मोहनदास सीमा उर्फ सकीला किन्नर पूर्व चेयरमैन राजीव यादव लिपिक नगर पंचायत भारत भूषण खरे मनोज चौरसिया कुलभूषण सिंह वीरेंद्र सिंह यादव अनिल यादव मामा राजाराम यादव अर्जुन सिंह पंकज कुमार राजेंद्र परिहार राजकुमार विजय यादव अजय यादव आशीष यादव कुल कुल मिर्जा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार मोंठ