• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

साउथ इंडियन थीम के साथ जेसीआई गूँज ने किया जेसीआई वीक का समापन:रिपोर्ट=-आयुष साहू

झाँसी | जेसीआई गूँज द्वारा आज स्थानीय होटल में अवार्ड नाईट का आयोजन करते हुए जेसीआई सप्ताह का समापन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष योगिता अग्रवाल तथा चार्टर अध्यक्ष रेखा राठौर नेड सयुंक्त रूप से की | 

इस दौरान सप्ताह में 100% उपस्थिति में सुचेता अग्रवाल तथा बेस्ट एक्टिव जेसी के लिए रश्मि अग्रवाल को सम्मानित किया गया | इसके साथ ही वीक के दौरान कार्यक्रमों की संयोजिकाओं को भी सम्मानित किया गया |
अवार्ड नाईट के थीम साउथ इंडियन ड्रेस में सुसज्जित होकर गूँज सदस्याओं ने जमकर मनोरंजन किया |
इस अवसर पर ममता दासानी,नीतू,रजनी,अंकिता,उषा सेन,सुनीता अग्रवाल,प्रियंका,प्रीती वसुधा,दीपिका,शिल्पी,नेहा,वर्षा, सहित समस्त जेसीआई गूँज टीम उपस्तिथ रही |
कार्यक्रम आयोजिका प्रीती अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया |

रिपोर्ट=-आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed