• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रिपोर्ट,पं रिंकू महाराज पूंछ,पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,तीन तमंचा एवम 4 अधबने तमंचे बरामद

ByNeeraj sahu

May 11, 2024

रिपोर्ट,पं रिंकू महाराज पूंछ,पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,तीन तमंचा एवम 4 अधबने तमंचे बरामद

झासी, एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु अभियान में पूॅछ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को तीन तमंचा एवम 4 अधबने तमंचे के साथ तमंचे बनाने की और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं, पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर, बड़ी सफलता हासिल की है l
पूॅछ पुलिस द्वारा अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की बंद पड़े न्यू इंडिया ढाबा के नीचे बने तल घर में दो अपराधी छिपे हैं, सूचना पाकर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की, जिसमें पुलिस ने 33 बर्षीय मंगल उर्फ सुनील कुमार एवम 40 बर्षीय उधव प्रसाद उर्फ रूपा को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से पुलिस को दो देसी तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 312 बोर और 4 अर्धनिर्मित तमंचे, तमंचे बनाने में प्रयोग होने वाली 315 बोर की 9 नाल, 315 बोर के दो जिंदा कारतूस एवम एक खोखा के साथ ही 312 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद करते हुए शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं, इसके साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है,

रिपोर्ट,पं रिंकू महाराज पूंछ

Jhansidarshan.in