झांसी सदर से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया ने पूर्व केन्द्रीय मत्री प्रदीप जैन आदित्य और पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास के साथ सिविल लाइन्स क्षेत्र में जनसम्पर्क उन्हें विजयी बनाने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राय समाज वीरेन्द्र राय आए और उन्होंने राय समाज का पूरा समर्थन देने की घोषणा की। राहुल रिछारिया ने कहा कि बुन्देलखण्डवासियों की यह बहुत पहले से मांग रही है कि झांसी में एक टर्शरि कैंसर केयर सेंटर (टीसीसीसी) बनवाया जाए। समय – समय पर इसकी आवाज़ कांग्रेस पार्टी द्वारा बुलन्द की जाती रही है। प्रशासन ने इस मांग को मान भी लिया था। केन्द्र और राज्य सरकार की एक संयुक्त टीम ने इस प्रोजेक्ट के पक्ष में अपनी रिपोर्ट दी थी। उम्मीद की जा रही थी बुन्देलखण्ड की गरीब जनता को कैंसर के इलाज के लिए मुम्बई और दिल्ली की ओर भाग कर दर-बदर नहीं भटकना पड़ेगा। हमारी पुरज़ोर मांग को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री की घोषणा के बाद ये उम्मीद बंध रही थी कि झांसी में ही टर्शरि कैंसर केयर सेंटर में कैंसर के मरीज़ इलाज करवा सकेंगे लेकिन आज तक टर्शरि कैंसर केयर सेंटर बनाये जाने की इच्छा शक्ति सरकार नहीं जुटा पायी। जिससे बुन्देलखण्डवासी सकते में हैं कि प्रशासन की घोर लापरवाही की कीमत उनको यहां कैंसर के इलाज के अभाव में अपनी जान देकर चुकाना पड़ रही है। गरीब आदमी का तो कैंसर के इलाज में उसका मकान दुकान सब बिक जाता है। ऐसे में क्या ये सोचना गलत होगा कि पहले दिवा स्वप्न दिखाया गया और फिर उस पर पानी फेर दिया गया। इस तरह के प्रोजेक्ट को निरस्त करके सरकार ने बुन्देलखण्डवासियों के साथ विश्वासघात किया है। ये कभी भी सहन नहीं किया जायेगा। इसे भुलाया भी नहीं जा सकता है और इसके लिए सरकार को माफ भी नहीं किया जा सकता है। मैं आज वादा करता हूॅ कि अगर जनता ने मुझे इस नेक काम को पूरा करने के लिए चुना तो आपका भाई आपको विश्वास दिलाता है कि सबसे पहले इस प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए फिर से कार्यवाही शुरू करवाऊॅगा और झांसी में अपने कार्य काल में टर्शरि कैंसर केयर सेंटर (टीसीसीसी) बनवा का अपना वादा निभाऊँगा। जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस नेता इदरीस खान और अजय चन्द्र श्रीवास्तव के निवास पर कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया का भव्य स्वागत किया गया। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मण्डल प्रवक्ता राजेन्द्र शर्मा, श्रीराम बिलगैंया, रामप्रकाश अग्रवाल, अनिल बट्टा, पूर्व विधायक ललितपुर राजेश खेरा, अजय तिवारी, पूर्व पार्षद हेमन्त रावत, पार्षद विकास खत्री, राहुल लिखधारी, पवन शर्मा, डॉ0 विजय भारद्वाज, पंकज मिश्रा, पार्षद अरविन्द बब्लू, शम्भू सेन, एड0 ओमशरण कुशवाहा, पार्षद अब्दुल जाबिर, संजय दीक्षित, मोहम्मद जहूर, सैयद हमदोज हुसैन लाला, मनोज तिवारी, डॉ0 सुनील तिवारी, अखिलेश गुरूदेव, शेखर नलवंशी, हरिबाबू शर्मा, एड0 शिरोमणि जैन, शफीक अहमद मुन्ना, संतोष यादव, मुन्ना टेलर, आनन्द दुबे, सैयद अफरोज अली, रशीद कुरैशी, मज़हर, हेमन्त शर्मा, विशाल त्रिपाठी, सुनील राय, मुनीष गर्ग, सुनील पटेल, एड0 रामकिशन कुशवाहा, दुलीचन्द्र, डा0 सुनील तिवारी, नीता अग्रवाल, इन्द्रा रायकवार, राजेश रानी, प्रीति, पूजा, अंजू, रूचि, हजरत खान, हेमलता, पूरन मिश्रा, बद्री दुबे, कल्लू दुबे, मालती, उर्मिला, रूबी, नजमा, अर्चना, भारती, भावना, परवीन, कृष्णा, आशा, हेमा, कुसुम, अनीता, मानव, रामश्री, ज्ञान, रामा, गौरा, शीला नरवरिया, अनुराधा, उमा, देवी सिंह कुशवाहा, प्रदीप गुर्जर, संजय पाण्डेय, पप्पू, मेवा लाल भण्डारिया, शाहनवाज़, पूर्व सचिव मंसूर अली, युवराज सिंह, अरविन्द कोरी, पवन अग्रवाल, रामकिशन कुशवाहा, एड0 ओम शरण सिंह कुशवाहा, चन्द्र प्रकाश चौरसिया उपस्थित रहे। जनसम्पर्क का समापन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शम्भू सेन के निवास पर हुआ। इस दौरान सपा से रामवरन यादव तथा भाजपा से मधुर बहल ने कांग्रेस के प्रति निष्ठा दर्शाते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राहुल रिछारिया की धर्मपत्नी डॉ0 आकांक्षा रिछारिया के नेतृत्व में बैंकर्स कॉलोनी, राजघाट कॉलोनी, ताज कम्पाउण्ड, के0के0 पुरी कॉलोनी में सघन जनसम्पर्क किया गया। डॉ0 आकांक्षा रिछारिया ने कहा कि अन्ना पशुओं से होने वाले नुकसान पर तीन हजार रूपया का मुआवजा दिया जाएगा। उनके साथ ममता, सुनीता, किरन, मंजू, खुशी, सोनम, राजकुमारी, निकिता, प्रियंका शाक्या, प्रभा एवं सपना ने जनसम्पर्क किया। राजीव नगर में पप्पू भाई के नेतृत्व में पर्यवेक्षक रघवीर संधू, इम्तियाज हुसैन, राजेन्द्र सिंह यादव, डॉ0 इकबाल खान, हाजी सैयद अली, हाजी वाहिद अली, नावेद खान, हाजी मुन्ना, हाजी वहीद, हाजी वशीर, हाजी इकराम, हाजी वहाव, चुन्ना भाई, आजाद भाई नगीना, अन्नू, मो0 सलीम, जावेद, पार्षद अखलाक मकरानी, पार्षद कन्हैया कपूर, मंजूर मास्टर, फैजल हुसैन, आरिफ सलीम, अरबाज खान, शाहरूख मंसूरी, वीरेन्द्र सिंह परिहार, वकुल राय, पारीक्षित साहू, गेंदालाल, ओमप्रकाश, बंटी सेन, श्रद्धा यादव, ऋतु हंस, संजय प्रताप सिंह, संयोजिता अहिरवार, आनन्द खरे, अजय मिश्रा, अजय मिश्रा, राकेश त्रिपाठी और बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं के बारे में जनता को अवगत कराया और राहुल रिछारिया को वोट देने की अपील की।