देखते-ही-देखते धू- धू कर जल उठा बालू से भरा हुआ ट्रक बड़ी मुश्किल से ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बचाई अपनी जान। धू -धू कर जल रहे ट्रक को देखकर राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना। अभी भी धू- धू कर जल रहा है ट्रक। काफी समय से आवागमन हुआ वाधित। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके की ओर हुई रवाना। समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा ट्रक से कूदने से कोई जनहानि नहीं हुई। मामला जनपद जालौन के र्चुखी थाना क्षेत्र के ग्राम नादई से सामने आया है। रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी Post Views: 48 Jhansidarshan.in Post navigation राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन एवं समाजसेवी द्वारा पत्रकारों का सम्मान किया गया नगर निगम वार्ड नं 24 सिमराहा निवासी बृजकिशोर राय….
*अपडेट*….. *जालौन में लोडर–ई-रिक्शा की भीषण टक्कर बाली घटना में, इलाज के दौरान घायल महिला की मौत* Dec 2, 2025 Neeraj sahu