अज्ञात चोरों ने चुराई दो मोटर साईकिल एक थाना मोंठ एवं थाना पूँछ क्षेत्र से हुई चोरी रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर रखी मोटर साईकिल को चोरी का मामला प्रकाश में आया है वही मोंठ थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित आकाश ढाबा पर रखी मोटरसाइकिल को चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसमे जानकारी देते हुए कस्बे के तहजीब खान पुत्र नजीर खान ने बताया कि करीब पांच दिन पहले उसकी चाची की मौत हो गई थी जिसके ठीक दो दिन बाद चचेरे भाई की मौत हो गई थी जिससे रिस्तेदारो का आना जाना लगा था उसने अपनी मोटरसाइकिल TVS स्पोर्ट क्रमांक up 93 X 3374 घर के बाहर खड़ी हुई थी रात्रि करीब 12 बजे तक केई लोग घर के बाहर खड़े रहे जिसके बाद रात्रि में ही उसकी गाड़ी किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई बही कस्बा मोंठ के तहसील पुरा निवासी संजय सिंह पुत्र रूपनारायण की मोटरसाइकिल नेशनल हाइवे के आकाश होटल पर रखी एक एफ डीलक्स क्रमांक UP 93 ए बी 9002 किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई दौनो चोरी गई मोटरसाइकिल की चोरी की सूचना संबंधित थानों में पीड़ितों द्वारा दे दी गई।