झांसी | एसएसपी जेके शुक्ला पूरे जनपद में ईमानदारी के मामले में लोगो मे चर्चाओं का विषय बने है
लेकिन जो हाल रक्सा क्षेत्र में हो रहा वो एसएसपी की ईमानदारी पर चिन्ह लगा रहा है |
रक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से चल रहे अवैध कारोबारों की जानकारियां पूरे जनपद में फैल रही | इसके बाद भी ईमानदार एसएसपी द्वारा रक्सा पुलिस के खिलाफ कोई एक्शन न लेना
ईमानदारी को सोचने पर मजबूर कर रहा है |
जनपद के जाने माने चर्चित बुंदेलखंड योगी अर्पित दास महाराज भी इस बात को कह रहे हैं कि रक्सा पुलिस जमकर अवैध कारोबार करा रही है | जिससे योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है |
उन्होंने गत दिवस एसएसपी से वार्तालाप कर वर्तमान सरकार की छवि धूमिल करने वालों की खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की लिए कहा | उन्होंने कहा चाहे रक्सा हो या कोई भी थाना अगर अवैध कारोबार करा रहा है तो उसे तत्काल हटाये अन्यथा योगी जी से शिकायत कर कार्रवाही कराई जाएगी |
एसएसपी साहब ! रक्सा में अवैध कारोबार जमकर:योगी महाराज:रिपोर्ट-=आयुष साहू
