• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*BRIGHT PATH ACADEMY का हुआ भव्य शुभारम्भ*

ByNeeraj sahu

Mar 24, 2025

*BRIGHT PATH ACADEMY का हुआ भव्य शुभारम्भ*

*उरई में डिजिटल शिक्षा की नई क्रान्ति*

जालौन:० उरई में आज सोमवार को स्टेशन रोड अनुराधा टाकीज के पास स्थित एजुकेशनल संस्थान Bright Path Academy का भव्य शुभारम्भ जिले के सम्मानित अधिकारी एआरटीओ राजेश कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया।इस शुभ अवसर पर एआरटीओ राजेश कुमार ने कहा कि – “शिक्षा ही सफलता की कुंजी है, और सही कौशल के साथ हर युवा अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है।” उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए एक सुंदर नारा दिया: “ सीखो, बढ़ो और आगे बढ़ो – उज्जवल भविष्य तुम्हारा होगा ! “
इस अवसर पर संस्थान के एमडी आलोक वर्मा ने *कंप्यूटर लैब* में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रों को *हाई-स्पीड इंटरनेट, एडवांस्ड सॉफ्टवेयर, प्रैक्टिकल लर्निंग, और विशेषज्ञ मार्गदर्शन* प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपने कौशल को निखार सकें और डिजिटल युग में सफलता प्राप्त कर सकें।
इसी क्रम में संस्थान के डायरेक्टर विशाल सक्सेना ने बताया कि – Bright Path Academy का उद्देश्य उरई के युवाओं को *आधुनिक डिजिटल शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट* के माध्यम से *रोजगारपरक प्रशिक्षण* प्रदान करना है। संस्थान में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जाएगी और छात्रों को प्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस संस्थान में सभी प्रकार के तकनीकी, हेल्थ केयर एवं डिंप्लोमा कोर्सेज कराये व सिखाये जाते है ।
इस शुभ अवसर पर *उमाशंकर वर्मा (पूर्व जिला उद्यान निरीक्षक), अनिल कुमार वर्मा सिंदूर (सह-संपादक झलकारी परिवार संदेश), राजेश वर्मा, डॉ. अमन आर्या, कपिल कुमार वर्मा, श्री उमाकांत सक्सेना, विवेक वर्मा, ललित, रजनीकांत, जतिन, विशाल, राधा पाल, साक्षी, विवेक, कमलेश* एवं *समस्त Bright Path Academy परिवार* सहित अन्य गणमान्य लोगो की गरिमामयी उपस्थिति रही।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in