• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

ByNeeraj sahu

Mar 22, 2025

संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

झाँसी। संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन शिवपुरी मार्ग स्थित जे.एस. ग्रैंड में किया गया। कार्यक्रम में मथुरा वृंदावन मंदिर पर चढ़ाए गए पुष्पों से बने गुलाल का प्रयोग कर सभी ने एक दूसरे को तिलक लगाया एवं होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष किरन रावत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित समाजसेविका डॉ० नीति शास्त्री उपस्थित रहीं। अतिथियों के आगमन पर प्रीति अग्रवाल एवं रीना राय द्वारा स्वागत किया एवं आयोजक मंडल द्वारा चुनरी पहनाकर एवं रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति भेंट करने सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात बुंदेली दल राधा ग्रुप द्वारा लोकगीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई साथ ही फूलों की होली का भी आयोजन किया गया। संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष नेहा तिवारी जिन्होंने हाल ही में मिसेज एशिया इंडिया सीजन 4 में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। उन्हें संगठन की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी, मुख्य अतिथि किरन रावत एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नीति शास्त्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर ओमनी राय और तमन्ना राय रहीं, कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष मोना राय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ट्रेजरार रक्षा शर्मा, सेक्रेटरी अंजलि अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, प्रेरणा सहवानी, रचना कुदरया, प्रीति अग्रवाल, रीना राय, प्रिया गुप्ता, आकांक्षा, सिमरत जिज्ञासी, अंजलि नगरिया, अंजू सोनी, मधु अग्रवाल, प्रेरणा हजेला, जया पामनानी, ज्योति नगरिया, ज्योत्सना, नेहा, निधि शर्मा, प्रीति वाजपेई, राधा अग्रवाल, शालिनी राय, शेफाली अग्रवाल, शालू गर्ग, शिखा अरोड़ा, वर्षा त्रिपाठी, कविता पांडे, मनीषा अग्रवाल, नाज मंसूरी, प्रियंका गर्ग, राधिका मोदी, रूपाली गर्ग, संयुक्ता और वैशाली आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed