खजुराहो से खाटू धाम 700 किलोमीटर साइकिल यात्रा का झाँसी में स्वागत-=-डॉ सुभाष रायकवार
झाँसी, खजुराहो से खाटू धाम 700 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर रहे खाटू श्याम सेवक परिवार कमेटी ने दिनांक 16 3 2025 को यात्रा प्रारंभ कर आज रात्रि ओरछा तिगैला झांसी मऊरानीपुर रोड स्थित होटल टेस्ट आफ़ इंडिया में रात्रि विश्राम कर सुबह 8 बजे शिल्प आहार कराकर सभी भक्तों की विदाई कर आगे की यात्रा की मंगल कामनाएं की और भक्तों ने कहा कि हम लोग ने बाबा खाटू श्याम जी की कई बार यात्रा साईकिल से ही करते आ रहे हैं और आगे भी करेंगे क्योंकि हम ने उनके कई चमत्कार देखें हैं और रास्ते में भी देखने को मिलते हैं और हमको बुलाने वाला श्याम हमको ले जाने यात्रा में शामिल भक्त गण अरूण साहू रोहित लखेरा कपिल लखेरा नितेश कुशवाहा दीपू नामदेव आनन्द चोरसिया l
वाला श्याम है बोलो हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा l
डॉ सुभाष रायकवार जिला महासचिव अपना दल एस झांसी बुंदेलखंड l
खजुराहो से खाटू धाम 700 किलोमीटर साइकिल यात्रा का झाँसी में स्वागत-=-डॉ सुभाष रायकवार
