जालौन में घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या,
घर के अंदर कमरे के पड़ा मिला बुजुर्ग महिला का रक्तरंजित शव,
घर के आंगन में खून के धब्बे व जमीन पर घसीटने के मिले निशान,
घर पर अकेली रहती थी मृतक बुजुर्ग महिला,
बेटा आंध्रप्रदेश में रहकर करता है पानी पूड़ी का धंधा,
सूचना पर फ़ॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे एसपी व सीओ जांच पड़ताल में जुटे,
एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई गूजर की घटना।