• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

होटल द मारबलस में हुआ सांस्कृतिक साहित्यिक होली मिलन समारोह, अशोक कुमार सिंह कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय

ByNeeraj sahu

Mar 17, 2025

होटल द मारबलस में हुआ सांस्कृतिक साहित्यिक होली मिलन समारोह….
झाँसी । होटल द मारबलस में
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो अशोक कुमार सिंह कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके देवी सरस्वती का अर्चन किया।
कार्यक्रम में सुमधुर पारंपरिक सुगम संगीत, मनमोहक नृत्य, काव्य प्रस्तुतियों ने आनंदित किया और फूलों की होली के साथ हुए सामूहिक नृत्य ने परम आनन्द का अनुभव कराया…
आयोजक प्रायोजक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ रवींद्र शुक्ल, मुख्य अभ्यागत रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह, सत्यवती विश्वविद्यालय प्राध्यापक डॉ रचना विमल, सदर विधायक रवि शर्मा, शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, जिलाध्यक्ष महानगर भाजपा हेमन्त परिहार, कॉपरेटिव बैंक डायरेक्टर आशीष उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पाल, प्रदीप सरावगी, मनमोहन गेड़ा, राजेश पाल, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ मुन्ना तिवारी, डॉ श्रीधर शुक्ल, संस्कार भारती प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल, आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
हिन्दी साहित्य भारती के संयुक्त महामंत्री निशांत शुक्ल, मुख्यालय प्रभारी एड. रुचि निवेदिता, अंतर्राष्ट्रीय सह संजोयक जन संचार नीरज सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ राजेश तिवारी मक्खन, महानगर अध्यक्ष संजय तिवारी राष्ट्रवादी ने अतिथियों का स्वागत किया तिलक लगाकर अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह आदि से सम्मानित किया ।
संचालन हिन्दी साहित्य भारती महानगर अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने किया और जिलाध्यक्ष डॉ राजेश तिवारी मक्खन ने आभार जताया ।
सीताराम कुशवाहा की बुन्देली गम्मत मण्डल और राकेश सेन के सांस्कृतिक दल ने बुन्देली वाद्य यंत्रोंवके साथ बुन्देली फाग गाकर होरी के रंगों से सराबोर किया । कथक नृत्यांगना रक्षिता शर्मा ने गणेश वंदना पर शानदार प्रस्तुति दी । राष्ट्रीय चित्रकार किशन सोनी, नाट्य निर्देशक महेंद्र वर्मा ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किए । नवीन शुक्ला, डॉ प्रमोद दीक्षित, विजय सिंह आदि ने बांसुरी पर सुमधुर गीत प्रस्तुत किए।
उपस्थित कविगण डॉ सुखराम चतुर्वेदी फौजी, डॉ विजय प्रकाश सैनी, निहाल चंद्र शिवहरे, धर्मेंद्र सारांश, रवि कुशवाहा, वैभव दुबे, यतीश अकिंचन, अनुपम शर्मा, कृष्ण मुरारी सखा, बद्री पांडरी, नेहा चाचरा, डॉ सुमन मिश्रा, डॉ सुमन गुप्ता, डॉ बृजलता मिश्र, मोनिका मनु, शरद मिश्र, रामकुमार पांडेय झटपट, रामनरेश तिवारी, काशीराम सेन मधुप, कैलाश नारायण मालवीय, जी पी वर्मा मधुरेश, एम एल प्रभाकर आदि ने काव्यपाठ किया ।
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में अटल सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह भुसारी के नेतृत्व में पूरी संस्थान सदस्यों और उपस्थित अतिथियों ने फूलों की होली खेली और जमकर नृत्य कर आनंदित हुए ।
कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ से चंद्रकांत चतुर्वेदी, हेमंत विश्वकर्मा, कनाडा से आए वैभव वैध, नवीन, संजय दीक्षित, मूलचंद्र नामदेव, डॉ प्रशांत रिछारिया, अखिलेश सोनकिया, विकास मुखरैया, विवेक गोस्वामी, संजय दुबे, विकास शर्मा, अंकित तिवारी, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in

You missed