पूँछ झाँसी कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खकल के नहर पुल पर एक अज्ञात शव उतराता मिला अज्ञात शव को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाते देखे गये बही खकल नहर पुल जो कि पूँछ एवं रामनगर का मुख्य मार्ग है वही नहर पुल पर आज ग्रामीणों व राहगीरों के द्वारा नहर के दर्रे में शव को उतराता देखा तो चर्चा का विषय बन गया।