झाँसी,
आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर डिफॉल्टर्स शिकायत पर होगी अधिकारियों पर कार्रवाही, पोर्टल का स्वयं करें निरीक्षण
सीएम डैश बोर्ड में संतोषजनक प्रगति न होने पर विभागीय अधिकारी होंगे जिम्मेदार,होगी सख्त कार्रवाई
योजनाओ के लक्ष्य को पूरा करते हुये विभागीय पोर्टल का अवलोकन करे ताकि सही डाटा किया जाये अपलोड-: जिलाधिकारी
आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। उन्होंने प्रदेश में जनपद की रैंकिंग सुधारने के लिए कम अंक प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करते हुए रैंकिंग में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नियोजन विभाग, पर्यटन, नई सड़को का निर्माण, प्राथमिक शिक्षा सहित अन्य विभागों को टारगेट किया, इन सभी की रैंकिंग बेहद कम होने से जिले की रैंकिंग में भी गिरावट हुई है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि स्वयं पोर्टल का निरीक्षण करें और कार्यों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अब अपनी विभागीय योजनाओं की लगातार समीक्षा करें ताकि रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय प्रपत्रों का संवेदनशील होकर अध्ययन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त विभागीय पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड करने से पूर्व सत्यापन करना अवश्य सुनिश्चित करें। यदि रैंकिंग में सुधार नहीं होता है तो आप कि जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर जिलाधिकारी ने विभागवार विकास से संबंधित समस्त विभागों की समीक्षा करते हुए विभागीय रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए योजनाओं की सही जानकारी विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों को प्रपत्रों की संपूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है। उन्होंने पोर्टल का निरंतर अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं कोई समस्या है तो तत्काल जानकारी दें ताकि समस्या को दूर किया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैकिंग में सुधार लाये जाने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि विभाग को योजनान्तर्गत जो भी लक्ष्य प्राप्त हुये है उनको गंभीरता से लेते हुये पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्य में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समस्या को दूर किया जा सके जिससे योजना की रैंकिंग में सुधार हो। उन्होने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर डाटा मिलान करते हुये अपने विभागीय पोर्टल पर विभागीय अधिकारी के निर्देशन में अपडेट करना सुनिश्चित किया जाये। कार्मिक विभाग के शासनादेश अंतर्गत विभाग की विशेष कार्य प्रकृति के अनुसार 25 अंक सीएम डैशबोर्ड पर संबंधित अधिकारी के प्रदर्शन के अनुसार आगणित किए जाएंगे जिसका प्रयोग मैरिट बेस्ट ऑनलाइन स्थानांतरण में किया जाएगा।
विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद के विभिन्न विभागों की योजना अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आईजीआरएस मैं जनपद की रैंकिंग संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की और पोर्टल पर डिफाल्टर शिकायतों को लेकर गंभीर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया की पोर्टल पर डिफॉल्टर शिकायतें पर विभागीय अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जो नोडल अधिकारी भी हैं सभी पोर्टल का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी आवेदन लंबित न रहे समस्त प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अपना मंतव्य स्पष्ट करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल को नियमित देखना सुनिश्चित करें ताकि योजना अंतर्गत प्रगति में सुधार लाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देशित किया की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारीजुनैद अहमद, प्रभागीय वनाधिकारी जे बी शेंण्डे, सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, डीडीओ सुनील कुमार,अधिशासी अभियंता रजनीश गुप्ता, डीएसटीओ सुजान सिंह लोधी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।
शासन स्तर से वर्ष 2025-26 का वृक्षारोपण लक्ष्य निर्धारित, जनपद में रोपित जाएँगे 9355760 पौधे:- सीडीओ
** नए लक्ष्य के सापेक्ष विभाग कार्य स्थल चिन्हांकन करते हुए मृदा परीक्षण कराना सुनिश्चित करें,
** अधीक्षक नारायण बाग द्वारा पौधों की सत्यापन रिपोर्ट ना प्राप्त होने पर कि नाराजगी व्यक्त
** पौधारोपण कार्यक्रम एवं जियो टैगिंग में 12 विभाग फिसड्डी,सभी विभाग शत प्रतिशत जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें
** बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्थानीय निकाय, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग की कम जियो टैगिंग पर की नाराजगी व्यक्त
** जनपद में 27 विभागों द्वारा 6059 स्थलों पर हुआ पौधारोपण, 31जनवरी 2015 तक 9821191 पौधे मिले जीवित, किया संतोष व्यक्त
** मनरेगा अन्तर्गत वाटर मैन का मास्टर रोल तैयार कर लें ताकि गर्मी में पौधों को सुरक्षित रखा जा सके
मा0 मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के द्वारा वर्ष 2025-26 हेतु प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित। वृक्षारोपण स्थलों का चिन्हांकन एवं मृदा प्रशिक्षण करते हुए शत प्रतिशत जियो टैगिंग किये जाने का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने जिला वृक्षारोपण समिति की अध्यक्षता करते हुए बैठक में जियो टैगिंग की समीक्षा की और कहा कि ऐसे विभाग जिन्होंने अभी तक किए गए वृक्षारोपण के सापेक्ष पौधारोपण की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग नहीं की है वह तत्काल शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद में पौधों के रखरखाव पर बेहतर कार्य करने पर सन्तोष व्यक्त किया और 99.51 प्रतिशत पौधे जीवित पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि वर्षाकाल 2024 में अन्य विभागों द्वारा अब तक कराये गये वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग “हरीतिमा अमृत वन” मोबाईल एक के माध्यम से करायी जानी है। आज समस्त विभागों की जियो टैगिंग की प्रगति समीक्षा करने के उपरान्त यह पाया गया कि स्थानीय निकाय बेसिक शिक्षा लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग द्वारा उक्त कार्य में तनिक भी रूचि नहीं ली जा रही है। उक्त कार्य हेतु प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को जियो टैगिंग करने हेतु विभागवार यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिये गये है तथा गूगल मीट के माध्यम से भी जियो टैगिंग की प्रक्रिया से अवगत करा दिया गया है। इसके बाद भी शत प्रतिशत जियो ट्रैकिंग विभाग द्वारा नहीं की जा रही।
तदपश्चात् कतिपय विभागों द्वारा जियो टैगिंग के कार्य में संतोषजनक प्रगति न किये जाने के कारण उच्च स्तर पर जियो टैगिंग की प्रगति समीक्षा में जनपद झांसी की प्रदेश स्तर पर अत्यन्त खराब स्थिति है, जिससे जनपद की छवि धूमिल हो रही है। छवि को सुधारने के लिए समस्त विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें।
सीडीओ जुनैद अहमद ने विभागवार जियो टैगिंग कार्य की प्रगति को देखा, उन्होंने बेसिक शिक्षा, स्थानीय निकाय, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग द्वारा 80% से कम जियो टैगिंग होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अन्य विभागों को जिनकी जियो टैगिंग किए गए पौधारोपण के सापेक्ष शत-प्रतिशत नहीं है 03 दिन में जियो टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने ताकीद करते हुए निर्देश दिए कि जनपद को आवंटित नवीन लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभाग अपनी वृक्षारोपण साइड का चिह्नांकन कर लें। इसके अतिरिक्त उन्होंने मृदा परीक्षण करते हुए अभी से वृक्षारोपण की तैयारियों में जुट जाने की सलाह दी।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी जे0बी0शेंडे , सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, डीडीओ सुनील कुमार, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रॉली गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण रजनीश गुप्ता सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कल दिनांक: 12.02.2025 को निम्न मेला विशेष रेलगाड़ियो का सञ्चालन किया जायेगा :-
********
(A) वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज छिवकी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान का समय
स्टेशन तक
आगमन का समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01809
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
04.00
प्रयागराज छिवकी
14.45
ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बरिपुरा, कबरई, मटोंध , खैरार जं., बाँदा, डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, मानिकपुर जं., डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़
01811
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
10.10
प्रयागराज छिवकी
22.50
ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बरिपुरा, कबरई, मटोंध, खैरार जं., बाँदा, डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा , मानिकपुर जं., डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़
01803
रिंग रेल स्पेशल
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
12.00
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
09.00
चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन, गोविन्दपुरी, बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी,ओरछा
01804
रिंग रेल स्पेशल
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
20.10
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
16.30
ओरछा, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड, गोविन्दपुरी, भीमसेन, पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ,चिरगांव
11801
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
07:40
फतेहपुर
21:40
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर
(B) ग्वालियर जं. से प्रयागराज छिवकी/सूबेदारगंज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमन समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01815
ग्वालियर
13.00
प्रयागराज छिवकी
01.30
डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, बेलाताल, कुलपहाड़, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़
(C) बीना जं. से प्रयागराज छिवकी/सूबेदारगंज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमन समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01817
बीना
11.00
प्रयागराज छिवकी
02.50
ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, सिंहपुरडुमरा, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़
01819
बीना
17.50
सूबेदारगंज
09.20
ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, घाटमपुर
(D) बाँदा से सतना, मैहर, कटनी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ी
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमन समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01813
बाँदा
19.10
कटनी
05.15
डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, ओहन, सतना, मैहर
(E) गोविन्दपुरी से प्रयागराज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमनसमय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
04109 रिंग रेल स्पेशल
गोविन्दपुरी
15.45
गोविन्दपुरी
07.00
बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, दाभुरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर रोड, घाटमपुर, भीमसेन
04110 रिंग रेल स्पेशल
गोविन्दपुरी
07.30
गोविन्दपुरी
21.30
भीमसेन, घाटमपुर, हमीरपुर रोड, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा , बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड
ok
उपरोक्त के अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों को संचालन हेतु तैयार रखा गया है, जिसका संचालन आवश्यकतानुसार किया जायेगा I
महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कल दिनांक: 12.02.2025 को निम्न मेला विशेष रेलगाड़ियो का सञ्चालन किया जायेगा :-
(A) वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज छिवकी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान का समय
स्टेशन तक
आगमन का समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01809
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
04.00
प्रयागराज छिवकी
14.45
ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बरिपुरा, कबरई, मटोंध , खैरार जं., बाँदा, डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, मानिकपुर जं., डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़
01811
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
10.10
प्रयागराज छिवकी
22.50
ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बरिपुरा, कबरई, मटोंध, खैरार जं., बाँदा, डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा , मानिकपुर जं., डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़
01803
रिंग रेल स्पेशल
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
12.00
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
09.00
चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन, गोविन्दपुरी, बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी,ओरछा
01804
रिंग रेल स्पेशल
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
20.10
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
16.30
ओरछा, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड, गोविन्दपुरी, भीमसेन, पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ,चिरगांव
11801
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
07:40
फतेहपुर
21:40
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर
(B) ग्वालियर जं. से प्रयागराज छिवकी/सूबेदारगंज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमन समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01815
ग्वालियर
13.00
प्रयागराज छिवकी
01.30
डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, बेलाताल, कुलपहाड़, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़
(C) बीना जं. से प्रयागराज छिवकी/सूबेदारगंज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमन समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01817
बीना
11.00
प्रयागराज छिवकी
02.50
ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, सिंहपुरडुमरा, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़
01819
बीना
17.50
सूबेदारगंज
09.20
ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, घाटमपुर
(D) बाँदा से सतना, मैहर, कटनी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ी
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमन समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01813
बाँदा
19.10
कटनी
05.15
डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, ओहन, सतना, मैहर
(E) गोविन्दपुरी से प्रयागराज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमनसमय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
04109 रिंग रेल स्पेशल
गोविन्दपुरी
15.45
गोविन्दपुरी
07.00
बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, दाभुरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर रोड, घाटमपुर, भीमसेन
04110 रिंग रेल स्पेशल
गोविन्दपुरी
07.30
गोविन्दपुरी
21.३०
भीमसेन, घाटमपुर, हमीरपुर रोड, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा , बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड
उपरोक्त के अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों को संचालन हेतु तैयार रखा गया है, जिसका संचालन आवश्यकतानुसार किया जायेगा I
सतर्कता और जागरूकता से ही साइबर अपराध पर नियंत्रण संभव”
*”सुरक्षित इंटरनेट दिवस-2025″ विषय पर कार्यशाला का आयोजन*
झांसी / जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश अनुसार पूर्वाहन 10:30 बजे नवीन सभागार, कलेक्ट्रेट में “इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मो. आसिफ खान, तकनीकि निदेशक शक्ति अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल, तकनीकि इंजीनियर निक, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आकाश रंजन एवं जिले के कॉमन सर्विस सेंटर संचालक सहित विभिन्न कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मो० आसिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष माह फरवरी के दूसरे मंगलवार को विश्व स्तर पर “Safer Internet Day” मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि”Together for a Better Internet” थीम के तहत इस वर्ष भी आज 11 फरवरी 2025 को “Safer Internet Day” मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना और उन्हें साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें कभी-कभी भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता और व्यक्तिगत डाटा भी चोरी हो जाता ह। उन्होंने बताया कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें हो सकता है, वह साइबर अपराधियों से संबंधित हो। उन्होंने बताया कि डिजिटल अरेस्टिंग जैसी कोई भी वैधानिक प्रकिरिया नहीं है, यदि इस प्रकार की कोई कॉल आती है तो तत्काल https://sancharsaathi.gov.com पर उसकी सूचना दें, ताकि साइबर अपराधियों के खिलाफ समुचित स्तर से उचित कार्य अमल में लाई जा सके ।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने सचेत करते हुए यह भी बताया कि अनजान किसी भी व्यक्ति को अपना ओटीपी, डेबिट / क्रेडिट कार्ड अथवा अकाउंट नंबर शेयर न करें तथा अनजानी इंटरनेट कॉलिंग को रिसीव करते हुए विशेष रूप से सुरक्षा बरतें और ज्यादा बेहतर है कि उसको रिसीव न करें और यदि किसी कारणवश कॉल रिसीव कर ली गई है तो उसके बताए हुए किसी भी निर्देश का पालन कदापि न करें। उन्होंने यह भी कहा कि अपने घरों के सदस्यों खास तौर से पढ़ने वाले बच्चों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले फोन को सुरक्षित रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित ल
सतर्कता और जागरूकता से ही साइबर अपराध पर नियंत्रण संभव”
*”सुरक्षित इंटरनेट दिवस-2025″ विषय पर कार्यशाला का आयोजन
झांसी / जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश अनुसार पूर्वाहन 10:30 बजे नवीन सभागार, कलेक्ट्रेट में “इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मो. आसिफ खान, तकनीकि निदेशक शक्ति अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल, तकनीकि इंजीनियर निक, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आकाश रंजन एवं जिले के कॉमन सर्विस सेंटर संचालक सहित विभिन्न कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मो० आसिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष माह फरवरी के दूसरे मंगलवार को विश्व स्तर पर “Safer Internet Day” मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि”Together for a Better Internet” थीम के तहत इस वर्ष भी आज 11 फरवरी 2025 को “Safer Internet Day” मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना और उन्हें साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें कभी-कभी भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता और व्यक्तिगत डाटा भी चोरी हो जाता ह। उन्होंने बताया कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें हो सकता है, वह साइबर अपराधियों से संबंधित हो। उन्होंने बताया कि डिजिटल अरेस्टिंग जैसी कोई भी वैधानिक प्रकिरिया नहीं है, यदि इस प्रकार की कोई कॉल आती है तो तत्काल https://sancharsaathi.gov.com पर उसकी सूचना दें, ताकि साइबर अपराधियों के खिलाफ समुचित स्तर से उचित कार्य अमल में लाई जा सके ।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने सचेत करते हुए यह भी बताया कि अनजान किसी भी व्यक्ति को अपना ओटीपी, डेबिट / क्रेडिट कार्ड अथवा अकाउंट नंबर शेयर न करें तथा अनजानी इंटरनेट कॉलिंग को रिसीव करते हुए विशेष रूप से सुरक्षा बरतें और ज्यादा बेहतर है कि उसको रिसीव न करें और यदि किसी कारणवश कॉल रिसीव कर ली गई है तो उसके बताए हुए किसी भी निर्देश का पालन कदापि न करें। उन्होंने यह भी कहा कि अपने घरों के सदस्यों खास तौर से पढ़ने वाले बच्चों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले फोन को सुरक्षित रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित l
सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना
“Together for a Better Internet” थीम के तहत “Safer Internet Day” मनाया गया
“सुरक्षित इंटरनेट दिवस-2025” विषय पर कार्यशाला सम्पन्न
जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार नवीन सभागार, कलेक्ट्रेट में “इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष माह फरवरी के दूसरे मंगलवार को विश्व स्तर पर “Safer Internet Day” मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि”Together for a Better Internet” थीम के तहत इस वर्ष भी आज 11 फरवरी 2025 को “Safer Internet Day” मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना और उन्हें साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें कभी-कभी भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता और व्यक्तिगत डाटा भी चोरी हो जाता है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें हो सकता है ल