रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की दक्षिण मध्य रेलवे के खम्मम स्टेशन पर तीसरी लाइन कार्य के अंतर्गत प्री-इंटर लॉकिंग तथा नॉन-इंटर लॉकिंग कार्य के चलते निम्नलिखित गाड़ियों के सञ्चालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया जा रहा है :
• गाडी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) दिनांक : 14.02.25 तथा 16.02.25 को रद्द रहेगी I
• गाडी संख्या 12512 कोचुवेली-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) दिनांक : 18.02.25 तथा 19.02.25 को रद्द रहेगी I
• गाडी संख्या 12642 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) दिनांक : 10.02.25, 15.02.25 तथा 17.02.25 को अपने नियमित मार्ग के स्थान पर काजीपेट-कचेगुदा-ढोन-गुंटकल-रे निगुनटा- चेन्नई होकर संचालित की जाएगी I मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाडी विजयवाड़ा तथा गुडूर स्टेशन पर ठहराव नहीं ले सकेगी I
• गाडी संख्या 12644 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) दिनांक : 14.02.25 को अपने नियमित मार्ग के स्थान पर काजीपेट-कचेगुदा-ढोन-गुंटकल-रे निगुनटा होकर संचालित की जाएगी I मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाडी वारंगल, विजयवाड़ा तथा गुडूर स्टेशन पर ठहराव नहीं ले सकेगी I
• गाडी संख्या 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) दिनांक : 11.02.25 एवं 18.02.25 को अपने नियमित मार्ग के स्थान पर काजीपेट-कचेगुदा-ढोन-गुंटकल-रे निगुनटा होकर संचालित की जाएगी I मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाडी वारंगल, विजयवाड़ा तथा गुडूर स्टेशन पर ठहराव नहीं ले सकेगी I
• गाडी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) दिनांक : 14.02.25 तथा 16.02.25 को रद्द रहेगी I
• गाडी संख्या 12512 कोचुवेली-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) दिनांक : 18.02.25 तथा 19.02.25 को रद्द रहेगी I
• गाडी संख्या 12642 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) दिनांक : 10.02.25, 15.02.25 तथा 17.02.25 को अपने नियमित मार्ग के स्थान पर काजीपेट-कचेगुदा-ढोन-गुंटकल-रे
• गाडी संख्या 12644 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) दिनांक : 14.02.25 को अपने नियमित मार्ग के स्थान पर काजीपेट-कचेगुदा-ढोन-गुंटकल-रे
• गाडी संख्या 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) दिनांक : 11.02.25 एवं 18.02.25 को अपने नियमित मार्ग के स्थान पर काजीपेट-कचेगुदा-ढोन-गुंटकल-रे
(2)
मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत “भारत गौरव विशेष गाडी संख्या 00434 का सञ्चालन मुरेना से मनामदुरई के मध्य किया जा रहा है I यह गाडी मुरेना स्टेशन से 07.02.25 को प्रारम्भ होकर 12.02.2025 को वापस आएगी I उक्त गाडी में 10 स्लीपर कोच, 01 द्वितीय ए सी, 02 रिफ्रेशमेंट तथा एक पेंट्री कार उपलब्ध होगी I
यह गाडी झाँसी मंडल के मुरेना स्टेशन से दिनांक : 07.02.2025 को प्रातः 08 बजे प्रस्थान कर, ग्वालियर स्टेशन पर 08:45 – 08:55 बजे, दतिया स्टेशन पर 10:10 – 10:15 बजे ठहराव लेगी तथा इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, गुडुर, रेनिगुनटा होते हुए दिनांक : 09.02.25 को 06:30 बजे गंतव्य स्टेशन मानामदुरई पहुंचेगी I मानामदुरई से दिनांक : 10.02.25 को 14:30 बजे प्रस्थान कर रेनिगुनटा, गुडुर, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी होते हुए दिनांक : 12.02.25 को दतिया स्टेशन पर 16:05–16:10 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 16:45 – 16:50 बजे ठहराव लेते हुए दिनांकः 12.02.2025 को मुरैना वापस पहुचेगी Iयात्रियों से अनुरोध है की उक्त गाडी में गैस सिलेंडर, कैरोसीन, आदि जैसी कोई भी ज्वलनशील सामग्री यात्रा के दौरान साथ लेकर न चलें, इसकी कोई भी आवश्यकता नहीं होगी, ऐसा करते पाए जाने पर दंडनीय कार्यवाही की जाएगी I
मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत “भारत गौरव विशेष गाडी संख्या 00434 का सञ्चालन मुरेना से मनामदुरई के मध्य किया जा रहा है I यह गाडी मुरेना स्टेशन से 07.02.25 को प्रारम्भ होकर 12.02.2025 को वापस आएगी I उक्त गाडी में 10 स्लीपर कोच, 01 द्वितीय ए सी, 02 रिफ्रेशमेंट तथा एक पेंट्री कार उपलब्ध होगी I
यह गाडी झाँसी मंडल के मुरेना स्टेशन से दिनांक : 07.02.2025 को प्रातः 08 बजे प्रस्थान कर, ग्वालियर स्टेशन पर 08:45 – 08:55 बजे, दतिया स्टेशन पर 10:10 – 10:15 बजे ठहराव लेगी तथा इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, गुडुर, रेनिगुनटा होते हुए दिनांक : 09.02.25 को 06:30 बजे गंतव्य स्टेशन मानामदुरई पहुंचेगी I मानामदुरई से दिनांक : 10.02.25 को 14:30 बजे प्रस्थान कर रेनिगुनटा, गुडुर, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी होते हुए दिनांक : 12.02.25 को दतिया स्टेशन पर 16:05–16:10 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 16:45 – 16:50 बजे ठहराव लेते हुए दिनांकः 12.02.2025 को मुरैना वापस पहुचेगी Iयात्रियों से अनुरोध है की उक्त गाडी में गैस सिलेंडर, कैरोसीन, आदि जैसी कोई भी ज्वलनशील सामग्री यात्रा के दौरान साथ लेकर न चलें, इसकी कोई भी आवश्यकता नहीं होगी, ऐसा करते पाए जाने पर दंडनीय कार्यवाही की जाएगी I