• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हर गाँव एवं मजरे में डुग्गी पिटवा कर पराली से होने वाले नुकसान की दें जानकारी:- जिलाधिकारी

ByNeeraj sahu

Oct 18, 2024

हर गाँव एवं मजरे में डुग्गी पिटवा कर पराली से होने वाले नुकसान की दें जानकारी:- जिलाधिकारी

** फार्म मशीनरी बैंक या कस्टम हायर सेंटर के माध्यम से पराली प्रबन्धन हेतु दिए गए यंत्रों का इस्तेमाल करने का दिया सुझाव

**  राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशानुसार पराली जलाए जाने पर होगी कार्यवाही, “पराली न जलाएं” का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश :- जिलाधिकारी

** विगत वर्ष जिन किसानों अथवा क्षेत्र में पराली की घटनाएँ हुई हैं, वहाँ चौपाल आयोजित कर लोगों को करें जागरूक:-जिलाधिकारी

** डिकम्पोजर का प्रयोग कर किसान कृषि अवशेष/पराली को सड़ाते हुए खाद में करें परिवर्तित

** ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय लेखपाल की होगी जिम्मेदारी, क्षेत्र में फसल अवशेष जलने की घटनाएं बिल्कुल न होने दें अन्यथा होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज विकास भवन से ज़ूम ऐप के माध्यम से अधिकारियों के साथ पराली प्रबंधन से संबंधित समीक्षा की जिसमें समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर/ मोंठ,एसएचओ बड़ागाँव/चिरगाँव/ मोंठ एंंव समथर प्रतिभाग किया।
ज़ूम ऐप के माध्यम से जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में पराली प्रबंधन से संबंधित किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोशिश हो कि इस वर्ष खेत में फसल अवशेष जलाने की घटनाएँ कम से कम या शून्य रहें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी लगातार अपने क्षेत्र में निगरानी करते रहें और यह सुनिश्चित करें की कहीं भी बिना सुपर स्ट्रामैनेजमेंट की कंबाइन हार्वेस्टर न चलाया जाए और यदि कहीं चलता पाया जाए तो तत्काल विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
ज़ूम ऐप के माध्यम से पराली प्रबन्धन हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में फसल अवशेष / पराली जलाये जाने की घटनाएं (विशेष रूप से धान बाहुल्य क्षेत्र में धान की फसल कटाई के समय घटित होती हैं जिन्हें इस वर्ष किसी भी दशा में पूर्ण रूप से रोका जाना है। चूँकि इस वर्ष वर्तमान में जनपद में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे (एग्री स्टेक) के कार्य में सभी क्षेत्रीय कार्मिकों का सभी गाँवों में ग्राम प्रधान व किसानों से संपर्क किया जा रहा हैं, इस उपयुक्त समय में कर्मचारियों द्वारा ग्राम वासियों को फसल अवशेष / पराली जलाये जाने से होने वाले भूमि, जलवायु पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य को होने वाली हानि से अवगत कराये जाने के साथ- साथ यह बतायें कि जिन कृषकों द्वारा पराली / फसल अवशेष जलाने की घटना सामने आती है, उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अनुपालन में लायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने ज़ूम ऐप के माध्यम से प्रतिभाग कर रहे क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर एवं मोंठ सहित एसएचओ बड़ागांव,चिरगांव, मोंठ और समथर को निर्देशित करते हुए कहा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पराली ना जलाए जाने के संबंध में किसानों को जागरूक करें,इसके अतिरिक्त यदि कहीं पराली जलाए जाने की घटना होती है तो तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।
मा राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के अनुसार फसल अवशेष जलाया जाना कानूनी रुप से निषिद्ध है। इसके उल्लंधन पर संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाये। प्रत्येक राजस्व ग्राम के लिये सम्बन्धित लेखपाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो सभी कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार करते हुये फसल अवशेष आदि को न जलने देने के लिये आवश्यक कदम उठायेंगें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गाँव के ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय लेखपाल की जिम्मेदारी होगी कि वह चौपाल एवं खुली बैठक के माध्यम से किसानों को जागरूक करें कि अपने क्षेत्र में फसल अवशेष जलने की घटनायें बिल्कुल न होने पाएं अन्यथा उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में फसल अवशेष को जलने से रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही करें तथा किसी भी दशा में फसल अवशेष न जलने दें। धान की कटाई के समय कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन में सुपर स्ट्रा मेनेजमेन्ट सिस्टम लगाये जाने अथवा कटाई के बाद फसल अवशेष प्रबन्धन के यन्त्रों जैसे हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, पैडी स्ट्रा चोपर मल्चर, रोटरी स्लेशर श्रेडर, अब मास्टर, हाइड्रोलिक रिवर्सिबल मोल्ड बोर्ड प्लाऊ, जीरोटिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, बेलर, स्ट्रा रेक, काप रीपर, रीपर कम बाइण्डर, सुपर स्ट्रा मेनेजमेन्ट सिस्टम एवं स्मार्ट सीडर एवं अन्य कार्यों जैसे- पशु चारा, कम्पोस्ट खाद बनाने, बायो कोल, बायोफ्यूल एवं सी0बी0जी0 आदि में उपयोग किये जाने हेतु प्रेरित किया जाये।
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि खेतों में फसल अवशेष को शीघ्रता से सड़ाने हेतु पानी भरकर यूरिया का छिड़काव भी किया जा सकता हैं।धान की पराली का इन / सीटू प्रबन्धन कर कृषकों को खेत में तथा सामुदायिक तौर पर कम्पोस्ट बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिये किसानो के खेत पर अथवा सामुदायिक स्थल पर उचित क्षमता वाले कम्पोस्ट खाद के गड्ढों का ख़ुदान कराया जाना उचित होगा। कम्पोस्ट खाद के गड्ढों का ख़ुदान पराली / नरई / पताई को उखाड़ने, तथा मल्चर तैयार करने में किया जायेगा।
उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि किसानों को जानकारी देते हुए डिकम्पोजर कृषकों को निःशुल्क वितरित करना प्रस्तावित है। जिसमें डिकम्पोजर की एक बोतल / कैप्सूल पेक एक एकड़ क्षेत्र हेतु पर्याप्त होती है। उक्त खाद की उपयोग से किसानों की उत्पादकता और उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी होगी।
विकास भवन ज़ूम ऐप के माध्यम पराली प्रबन्धन विषयक समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, बीडीओ बड़ागाँव दीपक सिंहवाल,उप कृषि निदेशक एम0पी0सिंह, जिला कृषि अधिकारी केके मिश्रा, विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा
सहित जुम ऐप के माध्यम से
सीओ सदर श्रीमती स्नेहा तिवारी, एसडीएम सदर सुश्री देवयानी, एसडीएम मोंठ प्रदीप कुमार समस्त तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी,थानाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।