महिला को बुरी नियत से पकड़ा विरोध करने पर की मारपीट ,, रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा,,
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा l झांसी l मामला कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम बंगरा का है जहां पर हरीसिंह पुत्र रामदास ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पत्नी गिरजा देवी 4/11/2018 को शाम तकरीबन 4:00 बजे अपने घर पर अकेली थी तभी बगरा निवासी रामकुमार पुत्र लल्लूराम अपने तीन साथियों के साथ मेरे घर आया और मेरी पत्नी का बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया जिस पर मेरी पत्नी चिल्लाई जिस पर रामकुमार सौरभ पुत्र धर्म दीप सिंह पुत्र रामनिवास रिंकी पत्नी धर्म ने मिलकर मेरी पत्नी की जमकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी तभी मेरी पत्नी की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले वासी आ गए और मोहल्ले वासियों को देखकर वे लोग भाग गए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गए इस पर कोतवाली गरौठा मे रामकुमार सौरभ रिंकी तीनों के खिलाफ धारा 354, 323 ,504 ,506 ,452 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया जिसकी जांच एसआई राघवेंद्र सिंह को दी गई l
Neeraj sahu
https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw/videos?view_as=subscriber