ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
ककरबई गरौठा झांसी गरौठा तहसील के ग्राम ककरवई निवासी इन्द्रजीत ऊर्फ बल्ले पुत्र छुन्ना तिबारी उम्र तकरीबन 27 बर्ष ने बबूल के पेड़ मैं रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर मौत को गले लगाया वहीं बताया जा रहा है कि इन्द्रजीत शराब के नशे का आदी था युवक ने किस कारण फांसी लगाई इस की जानकारी नही हो सकी फांसी लगाई जाने की जानकारी मृतक के पिता द्वारा थाना ककरवई प्रभारी अखिलेश सिंह को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारा और वहां का मौका मुआयना किया लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक ने फांसी किन कारणों से लगाई वही ककरवई थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि यह एक जांच का विषय है इसमें जांच की जा रही है वहीं थाना ककरबई एसआई ज्ञान सिंह ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा,,