• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पैसा देने के बाद भी दबंग गुर्जरों ने कर दिया हमला, किया लहूलुहान:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | सीपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैसों के लेनदेन को लेकर दबंगों ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया | पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपरी थाना क्षेत्र के करारी निवासी दिनेश लोहार पुत्र जयराम अपने घर पर परिजनों के साथ बैठा हुआ था | तभी करारी में ही रहने वाला ऊधम गुर्जर अपने चार पांच अज्ञात साथियों के साथ आकर घर पर गाली गलौज करते हुए पैसों की मांग करने लगा | दिनेश ने बताया कि वह उसके पैसे पहले ही लौटा चुका था | ऊधम गाली-गलौंच करते हुए चला गया और फिर कुछ देर बाद अचानक अपने साथियों के साथ उसने हमला कर दिया | ऊधम और उसके साथियों ने उसके घर में तोड़फोड़ करते हुए दिनेश के साथ मारपीट कर दी | जिससे वह घायल हो गया | आनन फानन में दिनेश के परिजन उसे लेकर सीपरी थाने पहुंचे | जहाँ कुछ समय की देरी के बाद पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेज दिया | सीपरी पुलिस पीड़ित द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर दोषियों पर कार्यवाही कर रही है |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in