जालौन में सन्दिग्ध अवस्था मे जंगल मे 2 अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप,
एक युवक का मिला अधजला शव तो वही दूसरे व्यक्ति के शव के पास पड़ी मिली कीटनाशक दवा,
करीब 2 से 3 दिन पुराने है दोनों मृतकों के शव,
चरवाहों ने जानवर चराते समय देखे शव,
स्थानीय पुलिस को दी जंगल मे शव पड़े होने की सूचना,
मौके पर पहुची पुलिस व फोरेंसिक टीम घटना की जाँच पड़ताल में जुटी,
पुलिस द्वारा दोनों शवों के शिनाख्त के किये जा रहे है प्रयास,
दोनों शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,
कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर जंगल की घटना।
बाइट :- अवधेश सिंह,सीओ कालपी, जालौन
