• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डॉ० संदीप के आतिथ्य में श्री गहोई वैश्य समाज रजिस्टर कंपू पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

ByNeeraj sahu

Apr 15, 2025

डॉ० संदीप के आतिथ्य में श्री गहोई वैश्य समाज रजिस्टर कंपू पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

श्री गहोई वैश्य समाज रजिस्टर्ड कंपू पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह सनातन धर्म मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जया गुप्ता एवं झाँसी जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी उपस्थित रहे। अंय अतिथियों के रूप में अध्यक्ष दिलीप तपा, महामंत्री घनश्याम दास कंथरिया, निवर्तमान अध्यक्ष सुनील नौगरैया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधावल्लभ कुचिया, मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश कसाब, संरक्षक डॉ अनिल गुप्ता, अशोक कसाब मंत्री बृजमोहन नीखरा ने मंच की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा भगवान सूर्य एवं राष्ट्रकवि डॉ मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कुमारी मुस्कान नीखरा द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का माल्यार्पण का स्वागत किया। कार्यकारी अध्यक्ष सुनील नौगरैया द्वारा अपना 3 साल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी जयप्रकाश कसाब ने नवनिर्वाचित टीम में अध्यक्ष राधावल्लभ कुचिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार बिलैया उपाध्यक्ष अजय सेठ मंत्री बृजमोहन नीखरा, उप मंत्री प्रदीप कुचिया कोषाध्यक्ष विनय सेठ प्रचार मंत्री पंकज गांधी ने अपने-अपने दायित्व की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा अपने-अपने सामाजिक विकास को लेकर विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा हमारे देश में व्याप्त हर समाज की पृथक पृथक सामाजिक व्यवस्थाएं हैं लेकिन समाज तभी एकजुट हो सकता है जब मार्गदर्शक वरिष्ठजनों के साथ युवा भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। हमारे वरिष्ठ जन हमारे लिए धरोहर की तरह हैं जो हमें सही समय पर सही गलत का बोध कराते हैं समाज के लोगों में एक दूसरे से मतभेद होना नैसर्गिक बात है मतभेद तक तो बात अर्थपूर्ण है परंतु मन भेद न हो ऐसा हमें प्रयास करना चाहिये। मैं समाज के सभी वरिष्ठजनों का आदर करता हूं साथ ही युवा वर्ग को भी प्रेरित करते हुए कहना चाहूंगा कि सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी प्रदर्शित करें और समाज को आगे बढ़ाने में वरिष्ठ जनों का बहुमूल्य मार्गदर्शन अवश्य लें। आगे कार्यक्रम में वीरेंद्र रावत को संगठन मंत्री एवं रवि डैंगरे को संयुक्त मंत्री के पद पर मनोनीत किया। चुनाव अधिकारी के रूप में मृदुल कस्तवार उपस्थित रहे। पुरानी टीम को स्मृति चिन्ह देखकर विदाई कराई गई और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आए हुए सभी पंचायत एवं क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष मंत्रियों को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरुण कस्तवार एवं मयंक सेठ द्वारा आभार मंत्री बृजमोहन नीखरा द्वारा किया गया।

Jhansidarshan.in

You missed