• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी- प्रेमिका ने दी जान, गांव में छाया शोक**रिपोर्ट : रविकांत द्विवेदी*

ByNeeraj sahu

Jun 28, 2024

*ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी- प्रेमिका ने दी जान, गांव में छाया शोक**रिपोर्ट : रविकांत द्विवेदी*

कालपी जालौन : कथित प्रेम प्रसंग के चलते युवा प्रेमी एवं प्रेमिका के द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की घटना से दो परिवारों के लोगो मे शोक छा गया। सूचना पाकर छौंक रेलवे ट्रैक पहुँचकर पुकिस ने मौके का मुआयना करके दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरदौली निवासी ब्रजलाल अहिरवार का 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार गाँव मे रहता था। बताते हैं कि मनीष का प्रेम प्रसंग 19 वर्षीय दीक्षा पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी कैलिया से चल रहा था। उरई में रहकर दीक्षा कोचिंग करके तैयारी कर रही थीं। बताते हैं कि दोंनो ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली थी। लेकिन दोनों परिवारों को इसकी जानकारी नहीं थी कि दोनों इतना बड़ा कदम उठा लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक 26 जून को मनीष कुमार घर से निकला था वही दीक्षा भी आ गई। दोनो ने झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक छौंक गांव के समीप मनीष तथा दीक्षा ने आज सुबह ट्रैन के आगे कूदकर जान दे दी। रेलवे विभाग से सुबह साढ़े पांच बजे सूचना मिलने के बाद कोतवाल कालपी नागेंद्र कुमार पाठक तथा ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह मौके पर पहुँचे तथा घटना स्थल का बारीकी से जायजा लिया। मनीष तथा दीक्षा के घर मे मौत की खबर पहुँची तो सभी लोग स्तब्ध हो गए तथा परिवरिकजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in