- मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक 26 जून को
- संयुक्त आयुक्त उद्योग झाँसी मण्डल, झाँसी अमिता वर्मा रस्तोगी द्वारा अवगत कराया गया है कि आयुक्त महोदय, झाँसी मण्डल, झाँसी की अध्यक्षता में “मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक दिनांक 26.06.2024 (बुधवार) को अपरान्ह 4:00 बजे नवीन आयुक्त सभागार झाँसी में आहूत की गई है। उक्त बैठक में सम्बंधित अधिकारियों, बैंकर्स, बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, औद्योगिक संघों, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा समिति के सदस्यगणों से बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया गया है।
————
सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।
मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक 26 जून को